16 अगस्त को सूर्य करेंगे अपनी स्वयं की राशि में प्रवेश, पूरे 30 दिन मौज करेंगे इन 3 राशियों के जातक

ज्योतिष | सूर्य को ग्रहो का राजा कहा जाता है, वह हर महीने राशि परिवर्तन करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में अब तकरीबन 1 साल के बाद वह स्वयं की राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस समय सूर्य मिथुन राशि में विराजमान है, अगले महीने में कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके बाद, 16 अगस्त को सूर्य अपनी स्वयं की राशि सिंह में प्रवेश करने वाले हैं. इस दौरान कई राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला हैं, लंबे समय से रुके हुए काम अब बनते हुए दिखाई देंगे. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि सूर्य के स्वयं की राशि में प्रवेश करने से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं.

Sun Suraj Surya

जल्द ही सूर्य करेंगे सिंह राशि में प्रवेश

सूर्य का यह राशि परिवर्तन 16 अगस्त को शाम 7:53 मिनट पर सिंह राशि में हो रहा है. इसके बाद, 16 सितंबर तक सूर्य इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं. उसके बाद, वह कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह का प्रभाव अवश्य ही दिखाई देगा.

16 अगस्त से शुरू होगा इन राशियों का अच्छा समय

वृषभ राशि: सूर्य इस राशि के चौथे भाव में प्रवेश करने वाले हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को कुछ क्षेत्रों में विशेष लाभ मिलने वाला है. आने वाले समय में धन लाभ होने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, आपको पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेगा. जीवनसाथी के साथ भी आप अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं, करियर को लेकर भी आप कोई बड़ा फैसला लेते हुए नजर आएंगे जिससे भविष्य में आपको लाभ मिलेगा.

मिथुन राशि: सूर्य इस राशि के तीसरे भाव में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे में इस राशि के जातको का 16 अगस्त से अच्छा समय शुरू हो जाएगा. आपका आध्यात्मिक की ओर झुकाव बढ़ने वाला है. समाज में भी आपका मान- सम्मान बढ़ेगा. जीवन में खुशियां ही खुशियां नजर आने वाली है, नौकरी में आपको कई प्रकार के अवसर मिलने वाले हैं.

सिंह राशि: सूर्य का गोचर इसी राशि में होने जा रहा है. ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर सहयोग मिलने वाला है. समाज में भी आप अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे. नौकरी कर रहे जातको को भी पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. आपका स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहेगा, आप परिवार के साथ समय व्यतीत करते हुए नजर आएंगे.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!