Jyeshtha Purnima 2024: आज ज्येष्ठ महीनें की पूर्णिमा, सभी 12 राशि के जातक अवश्य करें इन चीजों का दान

ज्योतिष | हिंदू धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व है. ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को ज्येष्ठ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. बता दें कि इस त्यौहार को बेहद ही खास तरह से मनाया जाता है, इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने का महत्व है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विधि- विधान तरीके से पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और उनका जीवन खुशियों से भर जाता है.

Purnima Moon Chand

कब है ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा

पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 21 जून 2024 को सुबह 6:01 मिनट पर होगी. इसका समापन 22 जून 2024 को सुबह 5:07 मिनट पर होगा, ऐसे में ज्येष्ठ पूर्णिमा 22 जून शनिवार के दिन ही मनाई जाएगी. साथ ही, इस दिन हमें कुछ खास चीजों का दान भी आवश्यक करना चाहिए. आज की इस खबर में हम सभी 12 राशियों के अनुसार जानकारी देंगे कि हमें पूर्णिमा के दिन किन- किन चीजों का दान अवश्य करना चाहिए.

अवश्य करें इन चीजों का दान

मेष राशि: इस राशि के जातकों को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर लाल रंग के कपड़े, मसूर दाल, मूंगफली आदि चीजों का दान करना चाहिए.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन मिश्री, चीनी और मखान का दान करना चाहिए.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर गौ माता के चारा हेतु गौशाला में अर्थ यानी धन का दान करना चाहिए.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर दूध, दही, चावल चीनी आदि चीजों का दान करना चाहिए.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों को भगवान विष्णु की कृपा प्राप्ति हेतु गेहूं और गुड़ का दान करना चाहिए.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर मौसमी फल और सब्जी का दान करना चाहिए.

तुला राशि: इस राशि के जातको को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर सफेद वस्त्र का दान करना चाहिए, आप चाहे तो जरूरतमंद लोगों को चावल का दान कर सकते है.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को श्री हरी की कृपा प्राप्त करने के लिए राहगीरों के मध्य शरबत का वितरण करना चाहिए.

धनु राशि: इस राशि के जातकों को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर केसर मिश्रित दूध गरीब लोगों में वितरण करना चाहिए.

मकर राशि: इस राशि के के जातकों को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर छाता, चमड़े के चप्पल और जूते का दान करना चाहिए.

कुंभ राशि: इस राशि के जातको को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर उड़द की दाल, काले तिल, काले रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए

मीन राशि: इस राशि के जातकों को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर पीली वस्तुएं, किताब और शहद आदि चीजों का दान करना चाहिए.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!