वैष्णो देवी श्रद्धालुओं के लिए IRCTC लाया शानदार ऑफर, होटल से लेकर यात्रा का इतना लगेगा किराया

नई दिल्ली | हर वर्ष गर्मी के सीजन में माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक देखने को मिलती है. ऐसे में लोगों की सुविधाओं को देखते हुए IRCTC ने एक शानदार पैकेज ऑफर किया है. इसमें राजधानी से यात्रा, पांच मंजिला होटल में रुकना और जम्मू में दर्शनीय स्थल देखना शामिल होगा. आईए जानते हैं विस्तार से जानते हैं आईआरसीटीसी के पैकेज के बारे में…

IRCTC railway

आईआरसीटीसी ने पैकेज में माता वैष्णो देवी के लिए तीन रात और चार दिन का टूर पैकेज लॉन्च किया है. पैकेज के तहत यात्रा 14 अप्रैल से शुरू होगी. इसमें राजधानी से नई दिल्ली आना-जाना होगा. वहीं, कटरा में ताज विवांता व अन्य होटल में ठहराव शामिल है. खास बात यह है कि करीब 1700 रुपये प्रतिदिन में आप सब कुछ घूम सकेंगे.

ये रहेगा टाइम टेबल

रेलवे के मुताबिक, ट्रेन 14 अप्रैल को रात 8.40 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5 बजे जम्मू पहुंचेगी. यह यात्रा राजधानी ट्रेन से होगी. आप वाहन से जम्मू से कटरा पहुंचेंगे. यहां से सरस्वती भवन तक यात्रा पर्ची लेंगे और फिर होटल पहुंचकर चेक इन करेंगे. नाश्ते के बाद वाहन आपको बाण गंगा तक छोड़ेगा. उसके बाद, दर्शन के लिए ऊपर जाएंगे और रात तक वापस फिर से फाइव स्टार होटल में रुकेंगे. यहां पर भोजन करने के बाद विश्राम होगा.

अगले दिन दोपहर 12 बजे यहां से चेक आउट करेंगे और बस से जम्मू पहुंचेंगे. जम्मू में कांड कंडोली, रघुराज जी मंदिर और बाग बहू गार्डन सहित स्थल दृश्य दिखाए जाएंगे. इसके बाद शाम को जम्मू स्टेशन पर छोड़ा जाएगा. रेलवे स्टेशन से रात 9:45 पर राजधानी ट्रेन पकड़ने और सुबह 5:55 पर वापस नई दिल्ली लौट आएंगे.

इतना लगेगा आपका किराया

बता दें कि पैकेज के तहत यात्री राजधानी के थर्ड एसी में सफर करेंगे. 6,795 रुपये देकर एक कमरे में तीन लोग रह सकेंगे. इसके लिए रोजाना 1700 रुपये चुकाने होंगे. अगर कमरे में दो लोग रहना चाहते हैं तो 7,855 रुपये देने होंगे और अगर आप अकेले रहना चाहते हैं तो आपको 10,395 रुपये देने होंगे. अगर 5 से 11 साल का बच्चा है और होटल में अलग बेड चाहते हैं तो कुल रकम 6,160 रुपये होगी. अगर बेड की जरूरत नहीं है तो 5,145 खर्च करने पड़ेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!