UGC NET Cut Off: यूजीसी नेट परीक्षा संपन्न, जानें इस बार कितनी जा सकती है कटऑफ

नई दिल्ली, UGC NET Cut Off | पूरे देश में यूजीसी नेट परीक्षा 2024 संपन्न हो चुकी है. बता दें, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से इस एग्जाम का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हुई. पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक परीक्षा हुई तथा उसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रही. इस साल की नेट परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए तथा पूरे देश क़े 350 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई.

Exam Hall Center

परीक्षा की संभावित कट ऑफ

परीक्षा पूरी होने के बाद अब सभी उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है. ऐसे में आज हम इस बारे में बात कर रहे हैं कि इस साल इस परीक्षा की संभावित कट ऑफ क्या हो सकती है. ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो हमारी यह खबर जरूर देखें.

दरअसल, यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर (पीएचडी) के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा हो जाने के बाद स्टूडेंट्स को परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा है.

उससे पहले अगर हम अनुमानित कटऑफ की बात करें तो यह 216 से 160 तक रहने की संभावना है. साइकोलॉजी में कटऑफ लगभग 200 मार्क्स के आसपास रहने की संभावना बनी हुई है. वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कट ऑफ 190 मार्क्स के आसपास रह सकती है.

साइकोलॉजी (Psychology)

इस विषय में जनरल और अनारक्षित कैटेगिरी के लिए JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर की कटऑफ 216 तक जा सकती है. वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 196 मार्क्स तक कटऑफ होने की संभावना बनी हुई है. वहीं, EWS और ओबीसी में यह 200 और 174 तक जा सकती है. एससी के लिए कट ऑफ 184 और 162, एसटी के लिए 178 और 158 तक कटऑफ जाने की उम्मीद बनी हुई है.

भूगोल (Geography)

अगर भूगोल विषय की बात करें तो इस विषय में जनरल और अनारक्षित कैटेगिरी के लिए जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर की कटऑफ 200 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 185 रहने की संभावना है. वहीं, EWS के लिए 195 और 165, ओबीसी के लिए 186 और 164 तक कटऑफ जा सकती है. एससी के लिए जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोसेसर की कट ऑफ  176 और 152 तक जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!