दुधिया रोशनी से जगमगा उठेगा हरियाणा का ये शहर, 16 हजार से ज्यादा लगेंगी स्ट्रीट लाइटें

पानीपत | हरियाणा की टेक्सटाइल नगरी के रूप में विख्यात पानीपत शहर (Panipat City) की काली रातों से बहुत जल्द अंधेरा छटने वाला है. पूरा शहर दुधिया रोशनी से जगमगा उठेगा. इसके लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का अभियान नगर निगम ने छेड़ दिया है, जहां पर नई स्ट्रीट लाइट लगाने की डिमांड निगम के पास पहुंच रहीं हैं, वहां पर उन्हें लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है.

street light

वहीं, कुछ जगहों पर पुरानी स्ट्रीट लाइटें, जो ठीक होने की स्थिति में नहीं है, उनकी जगह पर नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही है. नगर निगम आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वार्डों के हिसाब से अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं.

सुर्खियों में छाया हुआ है मामला

बता दें कि नगर निगम अधिकारियों की मीटिंग हो, या फिर डीसी से लेकर मंत्री का खुला दरबार, शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा जोरों से उछाला जा रहा है. नगर निगम में लगातार आ रही स्ट्रीट लाइटों की शिकायतों को लेकर पिछले दिनों निगम की बैठक में पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा भी गंभीर दिखाई दिए थे. इस दौरान उन्होंने निगम अधिकारियों की जमकर खिंचाई की थी. जल्द- से- जल्द स्ट्रीट लाइटों के मुद्दे को सुलझाने के निर्देश दिए थे.

पानीपत ग्रामीण क्षेत्र में लगेंगी 1400 स्ट्रीट लाइटें

पानीपत ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें और गलियां भी दुधिया रोशनी से जगमग होगी. निगम की ओर से पहले ऐसी जगहों का सर्वे कराया गया था, जहां पर स्ट्रीट लाइट की सख्त जरूरत थी. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पानीपत ग्रामीण क्षेत्र में 1400 नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. इसके साथ ही, खराब पड़ी लाइटों को भी दुरुस्त किया जाएगा.

अधिकारी ने कही ये बात

पानीपत शहर में स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा तेजी पकड़ रहा था, लेकिन अब शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से रात के अंधेरे को दूर करने के लिए नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. शहर के 26 वार्डों में 16 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें लगेंगी. साथ ही, पुरानी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जाएगी- साहिल गुप्ता, नगर निगम आयुक्त

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!