पंचकुला । हरियाणा में स्थित ऐतिहासिक स्मारकों और विरासत की जानकारियों से युक्त पुस्तकों को प्रकाशित करने के आदेश हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिए गए है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि हर विद्यार्थी को अपने गौरवशाली इतिहास और महानता से अवगत करवाया जा सके.
स्कूलों में स्थापित होगा ऐतिहासिक स्मारक (हेरिटेज कॉर्नर)
पंचकूला में बनने वाले राज्य स्तरीय संग्रहालय के बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री एक मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे. मीटिंग में उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों तक ऐतिहासिक जानकारियों को पहुंचाने के लिए प्रत्येक स्कूल में ऐतिहासिक स्मारकों (हेरिटेज कॉर्नर) बनाना बहुत कारगर सिद्ध होगा. हरियाणा के महत्वपूर्ण स्थानों से संबंधित जानकारियां प्रदेश के हर विद्यालय में मौजूद होंगी. आरम्भ में केवल 100 स्कूलों में ही हेरिटेज कॉर्नर बनाए जाएंगे.
इसके पश्चात राज्य के सभी स्कूलों में यह हेरिटेज कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे. स्कूल के सिलेबस में ऐतिहासिक जानकारियों को जोड़ने के लिए विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में अध्यापकों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वह सही प्रकार से विद्यार्थियों को हरियाणा की ऐतिहासिक स्मारकों के बारे में जानकारी दे सकें.
यह बड़े नाम थे मीटिंग में शामिल
बैठक में पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांढा, पुरातत्व विभाग के प्रधान सचिव डॉ अशोक खेमका, पुरातत्व विभाग की निदेशक मनदीप कौर प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!