World Cup से पहले BCCI ने इन खिलाड़ियों को दिया मौका, उम्मीद के अनुसार नहीं कर पा रहे प्रदर्शन

स्पोर्ट्स डेस्क | भारतीय टीम इस साल अक्टूबर- नवंबर के महीने में होने वाले World Cup की तैयारियों में लगी हुई है. भारतीय टीम इसी साल श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दे चुकी है. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम 1-0 से बढ़त बना चुकी है. 2023 में भारतीय टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें सभी में उसे जीत मिली है. इस दौरान 16 खिलाड़ियों को कम से कम एक मैच में खेलने का मौका दिया गया है परंतु कुछ खिलाड़ी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.

cricket

टीम इंडिया कर रही तैयारियां

BCCI की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा प्लान तैयार किया गया है. कुछ दिन पहले खबरें सामने आई थी कि अक्टूबर- नवंबर में होने वाले टूर्नामेंट से पहले 20 खिलाड़ियों का एक पूल बनाया जाएगा और उन्हीं खिलाड़ियों को अधिक मौके दिए जाएंगे. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले श्रीलंका पर 3-0 से क्लीनस्वीप किया फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1- 0 से बढ़त बना ली है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

अब तक इन खिलाड़ियों को दिया गया मौका

इन चार मैचों में अब तक 16 खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम ने 349 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद भी, भारतीय टीम महज 12 रन से ही यह मुकाबला जीत पाई. साल 2022 में श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इस साल खेले गए 3 मुकाबलों में वह सिर्फ 31 की औसत से महज 94 रन ही बना सके है. चोट की वजह से वह न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

सूर्यकुमार यादव को भी T20 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम में जगह मिली. इस साल खेले गए दो वनडे मुकाबलों में वह महज 35 रन ही बना सके हैं. हार्दिक पांड्या को T20 का कप्तान बनाया गया था. इसके अलावा, वह वनडे टीम के उप कप्तान भी हैं. वनडे में उम्मीद के मुताबिक, इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. ऑलराउंडर पंड्या ने 3 वनडे में 26 रनों की औसत से 78 रन ही बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 76 का ही रहा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सभी चार मैचों में मौका मिला है वह 50 की औसत से सिर्फ 4 विकेट ही ले सके है. वहीं, इकोनामी भी 6 से अधिक की रही है. मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 मुकाबलों में अब तक सबसे अधिक 13 विकेट झटके हैं. जम्मू- कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक 2 मैचों में 5 विकेट हासिल कर चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit