राम रहीम ने फिर 40 दिन की मांगी पैरोल, जेल मंत्री ने दिया ये जवाब

चंडीगढ़ | रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम ने दो दिन पहले पैरोल के लिए अर्जी दी है. इसकी पैरोल पर फैसला रोहतक मंडल आयुक्त लेंगे. हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत चौटाला ने बताया कि राम रहीम ने 40 दिन की पैरोल मांगी है. जेल मंत्री रंजीत चौटाला ने बताया कि कल हमारे पास आवेदन आया था.

ram rahim

इस वजह से मांगी पैरोल

जेल मंत्री ने बताया कि हमने उसे रोहतक कमिश्नर के पास भेजा है. वहां हम तय करेंगे कि कितनी पैरोल देनी है. परिवार की ओर से पैरोल की अर्जी दी गई थी. बता दें कि सिरसा डेरा में 25 जनवरी को दूसरे गद्दीनशीन संत सतनाम सिंह का जन्मदिन है. राम रहीम ने सिरसा में समारोह में शामिल होने के लिए पैरोल मांगी है.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

नववर्ष पर भेजा 13वां पत्र

राम रहीम ने नए साल 2023 के पहले दिन हिसार में नाम चर्चा की. इस नाम चर्चा में राम रहीम ने 13वां पत्र लिखा. राम रहीम ने प्रेमियों को कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया.

पहली बार 91 दिन जेल से बाहर

साध्वी यौन शोषण, छत्रपति रामचंद्र और रंजीत हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को साल 2022 में पहली बार 21 दिन की फरलो और 70 दिन की पैरोल मिली है. सरकार भी निशाने पर थी राम रहीम की फरलो और पैरोल को लेकर विरोध खूब विरोध हुआ.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

40 दिन के पैरोल में तीन गाने भी लॉन्च हुए

अक्टूबर 2022 में राम रहीम फिर 40 दिन की पैरोल पर आया था. इस बार उन्होंने ऑनलाइन सत्संग भी किया. 40 दिन में 300 से ज्यादा सत्संग किए. पैरोल अवधि के दौरान कुल तीन गाने लॉन्च किए. हालांकि, राम रहीम के गानों और सत्संग को लेकर विवाद भी हुआ था. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इसका विरोध किया और पीएम को पत्र लिखा. फिलहाल, राम रहीम पर कोई भी एक्शन अभी तक नहीं लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit