ज्योतिष | शुक्र ग्रह को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धन, ऐश्वर्य, सुख, आभूषण, भौतिक सुख- सुविधाओं का कारक माना जाता है. शुक्र के राशि परिवर्तन से सभी राशि के जातकों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ेगा. बता दें कि जनवरी महीने की 22 तारीख को शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जहां पर शनिदेव पहले से ही विराजमान है. शनि और शुक्र के बीच मित्रता का भाव है. शुक्र के राशि परिवर्तन की वजह से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
शुक्र मकर राशि से निकलकर 22 जनवरी रविवार को शाम 4:03 में कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस राशि में शुक्र 15 फरवरी को रात 8:12 तक रहेंगे, इसके बाद वह मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
22 जनवरी से इन राशि के जातकों के शुरू होंगे अच्छे दिन
मेष राशि: शुक्र के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मौजूदा समय आपके लिए काफी अच्छा है. नौकरी में भी लाभ मिलेगा. इसके साथ ही, आय के नए स्त्रोत भी खुलेंगे.
वृषभ राशि: इस गोचर से वृषभ राशि के जातकों को लाभ मिलने वाला है. अगर आपने इस अवधि में खूब मेहनत की है तो आपको इसके काफी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. मौजूदा समय आपके लिए काफी अच्छा है.
कन्या राशि: शुक्र के गोचर से इस राशि के जातकों का भाग्योदय होने वाला है. कई रुके हुए काम पूरे होंगे, आर्थिक तौर पर भी लाभ होगा. आप आर्थिक तौर पर अपने छोटे भाई- बहनों की मदद करेंगे. मौजूदा समय में आप खुद को काफी मजबूत स्थिति में पाएंगे.
मकर राशि: शुक्र के कुंभ राशि में गोचर करने से मकर राशि के जातकों को काफी लाभ मिलने वाला है. इस गोचर के प्रभाव से आपको अच्छे फल मिलने वाले हैं. आपका हर कार्य पूरा होगा.
मीन राशि: यह गोचर मीन राशि के जातकों के लिए धन लाभ कराने वाला होगा. आप जो भी काम करेंगे, उसमें नतीजे आपके पक्ष में ही आएंगे. अगर किसी से कोई बात करनी है तो सोच समझकर ही बोले.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!