निगम चुनाव परिणाम के बाद बोले भूपेंद्र हुड्डा, पूरे हरियाणा में हारेगी भाजपा

पानीपत | हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नगर निगम के चुनाव पर कटाक्ष भरे स्वर में टिप्पणी करते हुए कहा है कि अब केवल नगर निगम या फ़िर नगरपालिका ही नहीं बल्कि अब पूरे हरियाणा में भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि अब साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि लोगों का मन बदल चुका है. हम आप को विशेष रूप से बता दें कि पूर्व सी एम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली से चंडीगढ़ जाते समय पानीपत टोल टैक्स पर धरने पर बैठे किसानों को समर्थन देने के बाद, पत्रकारों से अपना पक्ष साझा करते हुए भाजपा पर यह कटाक्ष भरी टिप्पणियां की है. पूर्व सी एम व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्य रूप से अपनी बात पर जोर देते हुए कहा है कि सरकार को किसान हित में अवश्य ही फैसला लेना चाहिए. सरकार द्वारा जो यह है नए तीन कानून लागू किए गए हैं वे किसानों के हित में नहीं हैं. ऐसे में जब नगर निगम के चुनाव परिणाम के बारे में पूर्व सी एम हुड्डा से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि “निगम ही नहीं, अब पूरे हरियाणा में भाजपा हारेगी”.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Bhupender Singh Hooda

वर्तमान समय में भाजपा नेताओं द्वारा चलाई जा रही दोहरी नीति का हो सकता है पर्दाफाश

ऐसे में पूर्ण रूप से अपनी बात रखते हुए पूर्व सी एम ने यह भी कहा है कि कांग्रेस ने हरियाणा विधान सभा में अविश्वास प्रस्ताव की मांग काफी समय पहले से ही जाहिर कर रखी है और अब साथ ही साथ वह जल्द ही बैठक कर अविश्वास प्रस्ताव को भी ला सकते हैं. वर्तमान समय में भाजपा द्वारा चलाई जा रही सरकार सरकार पर इसका गहरा असर पड़ रहा है ,क्योंकि दोहरे चेहरे के चरित्र के लोगों का असली चेहरा सामने आ सकता है, क्योंकि वह इस समय किसानों के बीच पहुंचकर अपनी कुछ और बात रख रहे हैं और चंडीगढ़ में पहुंचकर बैठक के समय पर कुछ और ही कह रहे हैं. इसलिए कांग्रेस बैठक पर अविश्वास प्रस्ताव लाने का काम कर रही है. संवाददाताओं से बातचीत को विराम देते हुए पूर्व सी एम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि यह जनविरोधी फैसलों का ही परिणाम है कि भाजपा को हर जगह हर कहीं मुंह देखना पड़ रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit