गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गुरुग्राम में मेट्रो रेल कनेक्शन की हुड्डा सिटी सेंटर से अन्य महत्वपूर्ण स्थानों तक अंतिम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को हरी झंडी दे दी गई है. जिससे ओल्ड गुड़गांव के लोगों की मेट्रो तक पहुँच सुनिश्चित होगी. इस बड़ी परियोजना की कुल अनुमानित लागत 6821.13 करोड़ आंकी गयी है.
गुरुग्राम के ट्रैफिक भरे माहौल से लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि यहां औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण रोड अतिव्यस्त रहते हैं जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए इस मेट्रो की विभिन्न सेक्टरों तक कनेक्टिविटी होने से लोगों को इन सब परेशानियों से निजात मिलेगी.
किन-किन सेक्टरों को परस्पर जोड़ेगी यह परियोजना?
यह मेट्रो जाल हुड्डा सिटी सेंटर से सेक्टर 45, 47, 48, 37, 3, 4, 5, 7, 9, 10, 23A,सेक्टर 22, 72A, सुभाष चौक, जिला शॉपिंग सेन्टर, अशोक विहार, साइबर पार्क हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार बसई गांव, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, उद्योग विहार फेज चार, उद्योग विहार फेज पाँच से होते हुए आखिर में साइबर सिटी के निकट मौलसरी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के वर्तमान नेटवर्क से जुड़ेगा.
कॉरिडोर में कुल कितने स्टेशन व कुल लम्बाई?
इस मैट्रो जाल के कॉरिडोर की कुल लम्बाई 28.80 km होगी 27 एलिवेटेड स्टेशनों के साथ 6 इंटरचेंज स्टेशन शामिल हैं. यह सुभाष चौक से एमआरटीएस कॉरिडोर के साथ व सेक्टर-10 से सामान्य बस स्टैंड के साथ, सेक्टर-5 से रेलवे स्टेशन के साथ व मौलसरी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो के साथ जुड़ेगा.
अतः मैट्रो कनेक्टिविटी होने से विशेषकर गुरुग्राम के उन निवासियों को बहुत फायदा होगा जो हर रोज काम पर जाने हेतु लोकल वाहनों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में मेट्रो के आने से उनके समय व धन की बचत होगी. साथ ही, ओल्ड गुड़गांव के क्षेत्र का विकास भी अत्यंत तेजी से होगा. सरकार की आय बढ़ने से यहां विकास गतिविधियों को और अधिक बढ़ावा मिलेगा व सबसे प्रमुख रूप से इसके आने से रोजगार के विकल्प भी खुलेंगे .
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!