चंडीगढ़, Haryana Mausam Update | हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ. हरियाणा और दिल्ली- NCR ज्यादातर जगहों पर रात का तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस से 11.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. जिससे आमजन को कड़ाके की ठंड से राहत मिली. पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को राज्य के उत्तरी भागों में बारिश हुई जबकि दक्षिणी हरियाणा में केवल बादल छाए रहे.
ऐसा रहा 1 सप्ताह तक मौसम
बता दें कि एक सप्ताह से लगातार शीतलहर के चलते तापमान शून्य व माइनस में पहुंच गया था. शुक्रवार को वेदर सिस्टम के असर से तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जिससे पूरे क्षेत्र को हाड़ कंपा देने वाली ठंड के साथ शीतलहर, जमा देने वाली स्थिति से राहत मिली है. पीजी कॉलेज के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, नारनौल और महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.5 डिग्री सेल्सियस और 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उन्होंने बताया कि एक ही दिन में तापमान में 5.0 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में हरियाणा और दिल्ली- NCR खासकर जिले में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे आम लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने 25 जनवरी के आसपास अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है.
इस दिन बारिश की संभावना
मौसम में आए बदलाव से किसानों की निगाहें आसमान पर टिकी हैं. तापमान में वृद्धि के कारण फसलों को अधिक सिंचाई की आवश्यकता होती है. अगेती सरसों की फसल को सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन बढ़ते तापमान में गेहूँ की फसल को अधिक सिंचाई की आवश्यकता होती है. हरियाणा राज्य में 25 जनवरी तक मौसम सामान्य रूप से परिवर्तनशील रहने की संभावना है.
राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में 21 और 22 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन शुष्क मौसम रहने की संभावना है लेकिन 23 जनवरी से राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. जिससे 23 जनवरी की रात से 25 जनवरी की रात के दौरान राज्य के अधिकांश इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उत्तरी हरियाणा के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!