हिसार | हरियाणा के हिसार में हुआ जिला परिषद चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव किसी सस्पेंस से कम नहीं था. गठबंधन सरकार में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने अपने पोते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के राजनीतिक चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए ऐसा खेल खेला कि JJP पार्टी चारों खाने चित्त हो गई. सियासी मजेदार यह भी रहा कि रणजीत चौटाला को इस काम में अप्रत्यक्ष तरीके से पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा का साथ मिला.
हिसार जिला परिषद चेयरमैन के लिए हुए चुनाव में बीजेपी समर्थित सोनू सिहाग ने जेजेपी समर्थित सुनील मुंड को 2 वोटों से हराया. इसी तरह वाइस चेयरमैन चुनाव में कांग्रेस समर्थित रीना बधावड़ ने जेजेपी समर्थित मोहित मलिक को 2 वोटों से हराया. जीतने वाले उम्मीदवारों को 16 और हारने वाले उम्मीदवारों को 14 वोट मिले.
यहां जानिए हिसार जिला परिषद का गणित
हिसार जिले में कुल पार्षदों की संख्या का आंकड़ा 30 है. बीजेपी, जेजेपी और कांग्रेस में से किसी भी पार्टी ने अपने पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा था लेकिन जैसे ही चैयरमेन का चुनाव नजदीक आता रहा तो बीजेपी और जेजेपी में चैयरमेन के पद को लेकर वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई. चैयरमेन और वाइस चेयरमैन चुनाव के समय बीजेपी के पास 12, जेजेपी के पास 14 और 4 पार्षद कांग्रेस खेमे में नजर आए. ऐसे में सबसे ज्यादा पार्षदों का साथ जेजेपी को था लेकिन कुर्सी की चाबी कांग्रेस के हाथ में चली गई.
ऐसे खेला गया सियासी खेल
BJP ने मंत्री को सौंपी जिम्मेदारी: भारतीय जनता पार्टी भलीभांति परिचित थी कि हिसार जिला परिषद चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव जीतना है तो किसी भी नजरिए से कांग्रेस का समर्थन चाहिए ही होगा. ऐसे में बीजेपी ने इस कार्य की जिम्मेदारी बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को सौंपी. रणजीत की पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ पुरानी दोस्ती थी और यहीं से पूरा सियासी चक्रव्यूह रचना शुरू कर दिया गया था.
हुड्डा भी दुष्यंत को झटका देना चाहते थे: पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा भी नहीं चाहते थे कि हिसार में दुष्यंत चौटाला का दबदबा बढ़े. ऐसे में रणनीति तैयार हो गई थी कि चैयरमेन बीजेपी से और वाइस चेयरमैन कांग्रेस समर्थित होगा. ऐसे में जब चुनाव हुआ तो सबकुछ प्लानिंग के हिसाब से हुआ और दुष्यंत चौटाला को जोर का झटका धीरे से दिया गया.
कांग्रेस नेता बोले – हमने गोल कर दिया: 14 पार्षदों के समर्थन का दावा करने वाली दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी दोनों सीटों पर हार गई. इस पर कांग्रेस नेता धर्मवीर सिंह ने कहा कि बिजली मंत्री ने हमें पैनल्टी कॉर्नर दिया और हमने गोल कर दिया. हम पहले रणनीति के तहत खामोश बैठे थे ताकि ये दोनों पार्टियां इक्ट्ठी न हो जाए. हमारे पास कर्मकेश कुंडू, दिनेश श्योराण, सुदेश रानी और रीना बधावड़ पार्षद थी. जिसमें रीना अब वाइस चेयरमैन बन गई हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!