देसी मोबाइल ओएस ‘BharOS’ देगा एंड्राइड को कड़ी टक्कर, यहाँ पढ़ें खास बातें

नई दिल्ली, BharOS | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास करती रहती हैं. इसी दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी मद्रास इनक्यूबेटेड फॉर्म ने JandK ऑपरेशंस प्राइवेट लिमिटेड की मदद से एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को विकसित किया है. डेवलपर्स की तरफ से इसे ‘BharOS’ नाम दिया गया है. साथ ही, घोषणा की गई है कि यह ओएस देश के 100 करोड़ मोबाइल फोन यूजर को लाभान्वित कर सकता है. यह सॉफ्टवेयर कमर्शियल ऑफ- द- सेल्फ हैडसेट पर इंस्टॉल किया गया है.

bharos

एंड्राइड को मिलेगी कड़ी टक्कर

इसके डेवलपर्स की तरफ से दावा किया गया है कि इस ओएस को यूजर को अधिक सुरक्षित अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. भारत के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में कुछ जरूरी बातें हैं जो हर यूजर को पता होनी चाहिए. BharOS एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसके बारे में डेवलपर्स का कहना है कि यूजर की अधिक फ्रीडम, कंट्रोल और फ्लैक्सिबिलिटी को ध्यान में रखकर ही इसे तैयार किया गया है. उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप यह ऐप का चयन और उपयोग कर सकता हैं.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम की खास बातें

यह इनोवेटिव सिस्टम यूजर को अपने मोबाइल डिवाइस पर सिक्योरिटी और प्राइवेसी के बारे में सोचने के तरीकों में क्रांति लाने का वादा करते हैं. इस ऑपरेटिंग सिस्टम की सबसे खास बात यह है कि यह नो- डिफॉल्ट एप्स के साथ आता है अर्थात् यूजर को एंड्रॉयड के विपरीत अधिकांश स्टोरेज स्पेस मिलता है. आईएम डिफॉल्ट गूगल एप्स के साथ-साथ कुछ नेटिव एप के साथ फोन शिप करते हैं.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

BharOS के साथ किसी को उन एप्स का उपयोग करने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा, जिनके वे परिचित नहीं है या जिन पर वह भरोसा नहीं कर सकते. एंड्राइड फोन की तरह ही इसमें भी नेटिव ओवर द ईयर अपडेटेड भी प्राप्त कर सकेंगे. डेवलपर्स की तरफ से दावा किया गया है कि नोटा अपडेट ऑटोमेटेकली डिवाइस पर डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाते हैं. इसी वजह से यूजर्स को मैनुअल रूप से प्रक्रिया शुरू करने की आवश्यकता नहीं होती.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इसके अलावा, OS ऑर्गेनाइजेशन स्पेसिफिक प्राइवेट एप्स्टोर सर्विसेज से विश्वसनीय ऐप्प तक पहुंच भी प्रदान करेगा. PASS उन एप्स की क्यूरेटेड लिस्ट तक पहुंच प्रदान करता है, जिन्हें पूरी तरह से जांच आ गया है और जो ऑर्गनाइजेशन के कुछ सिक्योरिटी और प्राइवेसी स्टैंडर्ड को पूरा करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit