नई दिल्ली, JEE Mains 2023 Admit Card | JEE Mains परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है. जेईई मेन एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर जारी हो चुके हैं. अभी सिर्फ 24 जनवरी को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड ही डाले गए हैं. परीक्षार्थी अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भर कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से 18 जनवरी को सत्र 1 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी की गई थी.
कुछ अभ्यर्थियों ने की एग्जाम सिटी दूर होने की शिकायत
कुछ अभ्यर्थियों की शिकायत है कि उनकी एग्जाम सिटी 500 किलोमीटर से भी दूर है और एनटीए से सेंटर पर फिर से विचार करने की अर्जी की है. जेईई मेन की परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित होगी. पेपर 1- 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा.
Jee Mains 2023 Admit Card – Direct Link
वहीं, पेपर 2 के लिए 28 जनवरी (सिर्फ दूसरी शिफ्ट) तय की गई है. पहले जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा की तिथि 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी निर्धारित थी. रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक, जेईई मेन्स का एग्जाम अब 27 जनवरी 2023 को नहीं होगा. 28 जनवरी को केवल दूसरी शिफ्ट की परीक्षा होगी यानी नए शेड्यूल में से 27 जनवरी की दोनों शिफ्ट और 28 जनवरी की पहली पाली को हटा दिया है.
बिहार बोर्ड और जेईईमेन की तारीखे कर रही क्लैश
दूसरी तरफ, बिहार बोर्ड की परीक्षाएं भी जेईई मेन की तारीखों से टकरा रही है. जिसके कारण विद्यार्थियों द्वारा इसे बदलने की मांग उठ रही है. संशोधित की गई तारीखों के कारण बिहार बोर्ड के छात्रों की परेशानी बढ़ गई है. एनटीए ने पहले 27 फरवरी की परीक्षा को बदल कर उसके लिए एक फरवरी को तय कर दिया था. 1 फरवरी से बिहार बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है और पहले दिन ही गणित का एग्जाम है. ऐसा होने से संभव है कि बिहार बोर्ड के हजारों परीक्षार्थियों को जेईई मेन की परीक्षा छोड़नी पड़ सकती है.
4 जून को आयोजित होगा जेईई एडवांस 2023
जेईई मेन 2023 का पेपर एक अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी,आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (CFTI) में एंट्रेंस के लिए लिया जाएगा. जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में Entrance के लिए आयोजित होता है.
जेईई मेन 2023 में पास होने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2023 में शामिल हो पाएंगे, जिसका आयोजन देश की आईआईटी और अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश के लिए होगा. जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए अप्लाई प्रोसेस 30 अप्रैल से शुरू होगी और जेईई एडवांस 2023 एग्जाम 4 जून को आयोजित होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!