मंत्री संदीप सिंह प्रकरण, महिला कोच का टूटा सब्र का बांध; कहा- नहीं हुई 20 दिन बाद भी कार्रवाई

चंडीगढ़ | कुछ दिन पहले हरियाणा के पूर्व खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली महिला कोच एक बार फिर मुखर हो गई है. महिला कोच का कहना है कि मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज होने के 20 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया है कि खेल विभाग की एक महिला अधिकारी उनके बारे में अभद्र टिप्पणी कर रही हैं. मकान मालिक भी उसे प्रताड़ित कर रहा है. दफ्तर से लेकर घर तक उन्हें परेशान किया जा रहा है.

sandeep singh

एसआईटी मंत्री को बचा रही: कोच

कोच का आरोप है कि SIT अब मंत्री को बचाने का काम कर रही है इसलिए उन्हें अब एसआईटी पर भरोसा नहीं रहा. अगर सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है तो उनके पास कोर्ट जाने के अलावा कोई चारा नहीं है. एसआईटी उनसे पांच बार घंटों तक पूछताछ कर चुकी है लेकिन जब उन्होंने एसआईटी से कार्रवाई के बारे में सवाल किया तो कोई जवाब नहीं मिला. अब उनका चंडीगढ़ पुलिस पर से विश्वास उठ गया है. इतना समय बीत जाने के बाद भी मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

FIR वापस लेने का बनाया जा रहा दबाव

महिला कोच का आरोप है कि उन पर मंत्री के खिलाफ केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. मकान मालिक उसे प्रताड़ित करने के साथ ही गाली- गलौज भी कर रहा है और अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। केवल इतना ही नहीं, उसने घर को अंदर से बंद कर दिया है. इसके अलावा, वरिष्ठ महिला अधिकारी और खेल विभाग के अन्य कर्मचारी उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते हैं. इस संबंध में उन्होंने खेल निदेशक को लिखित में शिकायत भी दी है. उस पर घर और दफ्तर में केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

मेरा चरित्र ही मेरी ताकत है: कोच

महिला का कहना है कि वह पीछे हटने वाली नहीं है. न्याय मिलने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी. इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री की ओर से एक शब्द भी नहीं बोला गया. मंत्री का बचाव किया गया जबकि आरोपों से इनकार किया गया था. न तो मंत्री को गिरफ्तार किया गया और न ही सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया. उन्होंने कहा मेरे किरदार को मुद्दा बनाया जा रहा है जबकि मेरा किरदार मेरी सबसे बड़ी ताकत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit