नई दिल्ली । दिल्ली समेत राजस्थान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जगह तो रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिर गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान दिल्ली पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2 से 6 जनवरी तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
शीतलहर के कारण आने वाले दिनों में ओले गिरने की संभावना
इसके अलावा 4 और 5 जनवरी को पूर्वी राजस्थान पंजाब हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओले गिरने की संभावना है. दिल्ली में 3,4 और 5 जनवरी को बारिश होगी. वही 4 और 5 जनवरी तक तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा. मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली में लगातार तीसरे दिन शीत लहर चल रही है. वहीं शहर के मौसम की सूचना देने वाली सफरदजंग वेधशाला मे मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ेगी
श्रीवास्तव ने बताया है कि ठंड की स्थिति बने रहने के आसार हैं क्योंकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. दिल्ली में 20 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि अधिकतम तापमान 18 दिसंबर को 15. 2 डिग्री दर्ज किया गया था. पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी यूपी में 2 से 6 जनवरी तक बूंदाबांदी होने की संभावना है. राजस्थान पंजाब हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी यूपी में ओले भी गिर सकते हैं.
जाने राजस्थान में कैसा होगा मौसम का हाल
अगर राजस्थान की बात करें तो शेखावटी अंचल के सीकर, पिलानी, गंगानगर, हनुमानगढ़,बीकानेर, अलवर और भरतपुर में शीत लहर के साथ कड़ाके की ठंड ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है. जबकि राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान गिरकर 4. 4 डिग्री सेल्सियस नीचे तक पहुंच गए हैं. इसके अलावा चूरू में शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे और सीकर में जमाव बिंदु पर न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!