चंडीगढ़ । हरियाणा में सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार को समाप्त करने और ज्यादा पारदर्शिता लाने के लिए सभी भूमि उपयोग परिवर्तन (सीएलयू) एक जनवरी 2021 से ऑनलाइन दिए जाएंगे. इसके बाद से नागरिकों को कार्यालयों से कोई संपर्क नहीं करना होगा.
अगर 30 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन पर विभाग के द्वारा कोई रिस्पांस नहीं आता है तो 30 दिनों के पश्चात सीएलयू की डीम्ड स्वीकृति मानी जाएगी. हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में शुक्रवार से ही नौकरियों के लिए आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन का आरंभ हो जाएगा.
3 साल में एक बार करना होगा रेजिस्ट्रेशन
इसके तहत 1 जनवरी 2021 से सरकारी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों को अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग भुगतान नहीं करना पड़ेगा. आवेदक को बस एक बार रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और 3 वर्ष में केवल एक बार ही ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी.
इसके पश्चात यदि कोई आवेदक 3 साल बाद सरकारी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं देना चाहता है तो उसे दोबारा से रजिस्ट्रेशन करना होगा. सी और डी ग्रुप के कर्मचारियों के लिए कॉमन कैडर होगा. इन वर्गों में नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट के बेस पर वर्ष में एक बार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देना होगा. आवश्यकता पड़ने पर सरकार दो बार भी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट करवा सकती हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!