नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. परेड से लेकर राजधानी की सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. इस साल देश 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह पुनर्निर्मित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होगा. गणतंत्र दिवस समारोह में 23 झाँकियाँ, 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से और 6 विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक और सामाजिक प्रगति और मजबूत आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को प्रदर्शित करेगी जो इस दौरान कर्तव्य पथ को चलेंगी.
मिलेगी मुफ्त सवारी
इस मौके पर डीएमआरसी उन लोगों को भी तोहफा दे रही है जो कर्तव्य पथ पर जाकर गणतंत्र दिवस का हिस्सा बनेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जो लोग 26 जनवरी को जश्न में शामिल होने के लिए कर्तव्य पथ पर जाएंगे और जिनके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट है. उन्हें मेट्रो में मुफ्त सवारी मिलेगी. हालांकि, यह ऑफर सिर्फ दो स्टेशनों के लिए है.
इन दो मेट्रो स्टेशन से निकल पाएंगे मुफ्त बाहर
यदि आप ड्यूटी पथ के पास पड़ने वाले दो स्टेशनों- उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय से बाहर निकलते हैं और आपके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए टिकट या निमंत्रण पत्र या प्रवेश पत्र है तो आप इन दोनों मेट्रो स्टेशनों से मुफ्त में बाहर निकल सकेंगे.
इस पोर्टल पर जाकर करें ऑनलाइन बुकिंग
बता दें इस साल टिकट बुकिंग के लिए सरकार की ओर से एक ई-पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस ई- पोर्टल के जरिए आम आदमी घर बैठे आसानी से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की टिकट बुक कर सकेगा. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आपको aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!