भिवानी । 31 दिसंबर 2020 को यानि कल केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में घोषणा की थी कि 10वीं-12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 2021 में 4 मई से आयोजित की जाएंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षाएँ पूर्ण होने के बाद बिना देरी किए कुछ ही दिनों के बाद मतलब महीने की 15 तारीख तक इन परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम भी घोषित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा.
इस समय हो सकती हैं HBSE की बोर्ड परीक्षाएँ
आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से भी एक अपडेट सामने आ रही है. सूत्रों से पता चला है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को मई महीने या अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित करवा सकता है. हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, परंतु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मई के महीने में आयोजित होने की संभावनाएं बहुत अधिक हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!