भिवानी | हरियाणा की युवा पीढ़ी आज हर क्षेत्र में अपनी बादशाहत कायम कर रही है. खेल से लेकर सेना और पढ़ाई से लेकर अन्य कोई भी क्षेत्र हो, हरियाणवी आज हर फील्ड में अपनी अलग ही पहचान बना रहे हैं. देश के साथ ही विदेशों में भी हरियाणा का युवा मेहनत की बदौलत सफलता की सीढ़ी चढ़ रहा है. सफलता की इसी कड़ी में हरियाणा का एक युवा अमेरिका में पायलट के पद पर नियुक्त हुआ है.
भिवानी में लोहारू क्षेत्र के गांव फटरिया भीमा निवासी कर्ण श्योराण ने अमेरिका में पायलट के पद पर नियुक्त होकर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया है. ठेकेदार देवेन्द्र श्योराण के बेटे को अमेरिका में हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाने की प्रेरणा सेना से रिटायर दादा सूबेदार और कैप्टन नाना से मिली है. बेटे की उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए पिता देवेन्द्र ने बताया कि बेटे ने न केवल हरियाणा बल्कि समूचे हिंदुस्तान को गौरवान्वित किया है.
पिता ने बताया कि कर्ण ने अपनी प्राथमिक व मिडल शिक्षा DPS स्कूल भिवानी से हासिल की और इसके बाद DPS पटियाला से 12वीं कक्षा नॉन मेडिकल से उत्तीर्ण की. परिवार की प्रेरणा से ही उसने अमेरिका जाने के लिए जरूरी लैंग्वेज तथा अन्य टेस्ट पास किए. उन्होंने बताया कि बेटे ने कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से अपने लक्ष्य को हासिल करने का जो सपना देखा था वो पूरा होने की खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती है.
इन टेस्ट में उसने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सिविल एविएशन में अमेरिका से उच्च शिक्षा अर्जित करने के लिए स्कॉलरशिप से नवाजा गया था. यहां फोनिक्स इस्ट एविएशन से प्रशिक्षण तथा शिक्षा के बाद गत दिनों उन्हें पायलट के तौर पर प्रमाणपत्रों से नवाजा गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!