2021 में हांसी-महम-रोहतक रेल लाइन पर दौड़ेगी रेलगाड़ी, हिसार के विकास को मिलेगी रफ्तार

हांसी । नए साल पर लोगों को नए तोहफे सुविधा के तौर पर मिलेंगे. हांसी महम रोहतक रेल लाइन प्रोजेक्ट अपने अंतिम चरण में है. 2021 में रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ी की छूक -छूक शुरू हो जाएगी. इसी साल जून महीने में रेल लाइन बिछाने का कार्य पूरा करने की डेडलाइन तय की गई थी.

Railway Station

हिसार व सिरसा  जिले का संपर्क सीधा राजधानी दिल्ली से होगा

68.5 किलोमीटर लंबी इस बहुप्रतीक्षित रेल लाइन का राज्य के एक बड़े हिस्से को फायदा होगा. इसके बाद हिसार व सिरसा जिले का रेल संपर्क सीधे राजधानी दिल्ली से जुड़ जाएगा. रेल लाइन का यह प्रोजेक्ट 114 महीने देरी से चल रहा है, जिसके कारण इसकी लागत 211 फीसदी बढ़ गई है. लेकिन वर्तमान में प्रोजेक्ट का 85 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

जींद से हिसार के बीच रेलवे कनेक्टिंग को लेकर जींद -हांसी रेलवे लाइन की डीपीआर तैयार हो चुकी है. डीपीआर को फाइनल मंजूरी मिलते ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस रेलवे लाइन पर करीब 824 करोड रुपए की लागत वहन की जाएगी.

 

जींद हांसी रेलवे लाइन की डीपीआर तैयार कर ली गई है

49 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन पर छह रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके अलावा 2 रेलवे ओवरब्रिज, 38 रेलवे अंडरपास, 5 बड़े पुल तथा 45 छोटे पुल बनाए जाएंगे. रेलवे लाइन बिछाने में प्रति किलोमीटर 1513 लाख रुपए खर्चा आएगा. रेलवे लाइन बिछाने के बाद 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी. 3 साल में यह बनकर तैयार होगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हालांकि इसमें थोड़ा बहुत बदलाव भी किया जा सकता है. रेलवे के एडीईएन ने बताया कि जींस हंसी रेलवे लाइन प्रोजेक्ट की डीपीआर सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेज दी गई है. सरकार की तरफ से अप्रूवल मिलते ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा. जींद से गोहाना तक ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे 352 ए का निर्माण करें नए साल में रफ्तार पकड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit