हरियाणा में गन्ने के रेट को लेकर किसानों की सीएम से हुई बैठक, 3 घंटे की बातचीत में निकला ये निष्कर्ष

चंडीगढ़ | हरियाणा में गन्ने के रेट को लेकर फैसला नहीं हो सका है. चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ प्रदर्शनकारी किसानों की 3 घंटे चली बैठक बेनतीजा रही. बैठक के बाद किसान नेता रतन सिंह मान ने बताया कि गन्ने के दाम बढ़ाना किसानों का एक सूत्रीय एजेंडा है. इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहमत नहीं थे. हरियाणा के किसान 450 रुपए प्रति क्विंटल की मांग कर रहे हैं. अपनी मांग को लेकर किसानों ने छिलका उतारने के साथ ही मिलों को गन्ने की आपूर्ति बंद कर दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

kisan 3

किसान अब पहुचेंगे गोहाना

रतन मान ने बताया कि गोहाना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में 101 पंच पहुंचेंगे, जहां वे किसानों की समस्याएं बताएंगे. चढूनी ग्रुप को लेकर रतन मान ने कहा कि ये अलग ग्रुप हैं. इनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी 101 पंचों में शामिल नहीं हैं.

चंडीगढ़ में हुई महापंचायत

19 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन ने गन्ने के दाम को लेकर चंडीगढ़ में महापंचायत की. इसमें किसानों ने तय किया कि प्रदेश में गन्ने के दाम बढ़ाए जाएं. अगर मांग नहीं मानी गई तो किसान सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ अपना आंदोलन और विरोध तेज करेंगे.

सीएम से मुलाकात के बाद धरना स्थगित

गन्ने के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर चंडीगढ़ पहुंचे किसान सीएम से मुलाकात के बाद राजी हो गए. सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे 22 जनवरी को सीएम से मिलेंगे. इस दौरान वह अपनी मांगों को लेकर बात कर सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit