कैथल जिले पर सौगातों की बारिश, 15 गांवों में ई- लाइब्रेरी; 6 में जिम और 23 गांवों में बनेंगे महिला संस्कृति भवन

कैथल | हरियाणा की गठबंधन सरकार ने कैथल जिले को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश सरकार ने जिले के 15 गांवों में ई- लाइब्रेरी, 6 गांवों में जिम और 23 गांवों में महिला संस्कृति भवन बनाने का निर्णय लिया है. इन कार्यों पर पंचायती राज विभाग की ओर से 2 करोड़ 82 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. फ़रवरी महीने में इनके लिए निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

Digital Library

पंचायत विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गांव में ई- लाइब्रेरी खुलने से युवाओं को नौकरी की तैयारी करने का अवसर मिलेगा और इसके लिए उन्हें शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं, गांव में जिम खुलने से युवा नशे से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे. आजकल बॉडी बिल्डिंग की बहुत सी प्रतियोगिताएं होती है जहां युवाओं को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिल सकता है. उन्होंने बताया कि महिला संस्कृति भवन महिलाओं को समर्पित होंगे. महिलाएं इन भवनों का इस्तेमाल धार्मिक कार्यक्रमों के लिए कर सकेगी.

इन 15 गांवों में बनेगी E लाइब्रेरी

खेड़ी रायवाली, कुलतारण, माजरी, रसूलपुर, रावणहेड़ा, साकरा, सोलू माजरा, चाणचक, डडवाना, हरिगढ़ किंगन, कसौली, क्योड़क, खम्बेड़ा, दाबा और भानपुरा

इन 6 गांवों में खुलेंगे जिम

जिले के गांव माजरा, धरेडू, खेड़ी मटरवा, म्योली, आहूं चूहडं और सुलतानियों में युवाओं के लिए जिम खोली जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों से जो युवा शारिरिक स्वास्थ्य के लिए शहर जाते थे, उन्हें अब गांव में ही यह सुविधा मिलेगी.

इन गांवों में बनेंगे महिला संस्कृति भवन

दुमाड़ा, हंसुमाजरा, जुलानी खेड़ा, खुशहाल माजरा, कौलेखां, मलिकपुर समाना, मस्तगढ़, रत्ताखेड़ा, सहरहेड़ी, शादीपुर, सलीमपुर मदूद, टीक, थेहबुटाना, थेहमुकेरिया, टटियाणा, वजीरखेड़ा, बालू बिड़ान, बालू रापड़िया, भागल, बिचिछयां, चाबा और चौशाला.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit