टेक डेस्क | BSNL की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए समय- समय पर सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. बीएसएनएल के प्लान की अन्य कंपनियों के प्लान से तुलना की जाए तो ग्राहकों को ज्यादा फायदा मिलते हैं. भारत संचार निगम लिमिटेड के 797 रूपये वाले प्लान में ग्राहकों को 12 महीने की वैलिडिटी दी जा रही है. यदि इस प्लान के हर महीने के खर्च यानी की मंथली कॉस्ट की बात की जाए तो वह महज 66 रूपये है. इस प्लान के साथ यूजर को अनलिमिटेड कॉल और 2GB डाटा भी मिल रहा है.
12 महीने की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान
बीएसएनल के इस प्लान की वैलिडिटी पूरे साल की है जो कि 12 महीने चलेगा. साथ ही, इसमें आपको 2GB डाटा भी मिलेगा. प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. उसके जरिए आप लोकल, STD और रोमिंग कॉल भी कर सकते हैं. इसके अलावा, रोजाना 100 SMS फ्री दिए जाते हैं. यह सभी फायदे आपको महज 60 दिनों के लिए ही मिलते हैं. बीएसएनएल के इस प्लान में अगर हर महीने आने वाले खर्च की बात की जाए तो इस प्लान की मंथली कॉस्ट 66 रूपये आएगी.
पूरे साल परिवार और दोस्तों से करें अनलिमिटेड बातें
66 महीने रुपए में आप पूरे 12 महीने अपने परिवार, दोस्तों के साथ जितनी चाहे उतनी बातें कर सकते हैं. कभी आपका फोन रिचार्ज ना होने की वजह से नहीं कटेगा. यह प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जो पूरे साल अपने सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं. ये रिचार्ज एक बार चार्ज करने पर थोड़ा महंगा लग सकता है परंतु यह काफी किफायती रिचार्ज प्लान है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!