ज्योतिष | 2 ग्रहों का गोचर ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इन दोनों ग्रहों में शनि और बृहस्पति शामिल है. यह दोनों ही ग्रह काफी धीमी गति से चलते हैं. इस वजह से इनका प्रभाव काफी लंबा और स्थाई होता है. जीवन के लगभग सभी सुखों के कारक गुरु होते हैं. यह भाग्य, कर्म, शिक्षा, धर्म, ज्ञान, मान- सम्मान और आर्थिक उन्नति के कारक होते हैं. जिस भी भाव पर गुरु की दृष्टि पड़ती है वहां शुभ फलों की प्राप्ति होती है. जिन राशि के जातकों को शनि के गोचर से लाभ नहीं हुआ है तो उन्हें गुरु के गोचर से अवश्य लाभ मिलेगा.
धीमी गति से चलते हैं यह दोनों ग्रह
शनि ढाई सालों में अपनी राशि बदलते हैं. वहीं, गुरु एक से दूसरी राशि में जाने में करीब 13 महीनों का समय लेते हैं. गुरु ग्रह को धनु और मीन राशि का स्वामी माना जाता है. जब गुरु किसी राशि में गोचर करते हैं तो उस राशि के जातक के जीवन पर गहरा और सकारात्मक प्रभाव डालते हैं. साल 2023 में गुरु का राशि परिवर्तन खास होगा क्योंकि 12 साल बाद बृहस्पति मेष राशि में गोचर करेंगे.
गुरु का गोचर इन राशि के जातकों की चमक आएगा किस्मत
मेष राशि: बृहस्पति का गोचर इस राशि के जातकों के कुंडली के पहले भाव यानी कि लग्न में होने जा रहा है. इसकी पंचम दृष्टि आपके संतान भाव पर और नवम दृष्टि भाग्य स्थान पर होगी. 22 अप्रैल से पूरे 1 साल तक आपके लिए गुरु शुभ परिणाम लेकर आएंगे. गुरु के गोचर से आपको तरक्की मिलेगी, मान- सम्मान में वृद्धि होगी. आर्थिक क्षेत्र में उन्नति के भी योग बन रहे हैं. धर्म या रोजगार के लिए लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है परंतु भविष्य में आपको इसका लाभ ही मिलेगा.
कर्क राशि: देव गुरु बृहस्पति का गोचर आपके दशम भाव यानी कर्म भाव में होने जा रहा है. इससे आपके रोजगार में सकारात्मक बदलाव होंगे. प्रमोशन और तरक्की के भी योग बन रहे है. जिस क्षेत्र में आप काम करेंगे, आपके मान- सम्मान में बढ़ोतरी होगी. धन लाभ के भी अच्छे संकेत हैं, पैतृक संपत्ति में बढ़ोतरी हो सकती है.
मीन राशि: इस राशि के जातकों के द्वितीय भाव में गुरु गोचर करने जा रहे हैं. बृहस्पति का स्वयं की राशि से मेष राशि में जाना शुभ परिणाम लेकर आएगा. पारिवारिक विवाद खत्म हो जाएंगे, आपको अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. आपके ज्ञान और विवेक में बढ़ोतरी होगी. उच्च शिक्षा के लिए बेहतर अवसर की प्राप्ति होगी, अचानक से धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. कारोबार में आपकी नई योजना सफल होगी. आपको हर तरफ से कामयाबी मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!