हरियाणा के स्कूलों में आएगी हरियाली, नर्सरी बनाने की योजना तैयार

चंडीगढ़ । विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा के सभी स्कूलों में नर्सरी बनाने के लिए “स्कूल नर्सरी योजना” बनाई है. इसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को एक पत्र भेजा गया है.

भेजे गए पत्र में लिखा है कि आपको अवगत करवाया जाता है कि Ministry of Environment, Forest and Climate Change, GOI द्वारा विद्यालयों में स्कूल नर्सरी योजना (SNY) आरम्भ करने हेतु वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक की समय अवधि के लिए विद्यालयों से प्रस्ताव आमन्त्रित किए गए हैं. इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना तथा उनके योगदान से अधिक से अधिक पौधे लगाना है. इसके तहत पूरे देश से 1000 विद्यालय तथा हरियाणा राज्य से 40 विद्यालयों से प्रस्ताव आमन्त्रित किये गए हैं. इसमें कक्षा छठी, सातदीं तथा आठवीं के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बढ़ने लगी कपकंपी, अभी राहत के आसार नहीं; प्रदूषण से सांसों का संकट जारी

Kurukshtra School

प्रत्येक विद्यालय को मिलेगी 50,000/- की वित्तीय सहायता

इस योजना के तहत विद्यालयों में नर्सरियों की स्थापना की जाएगी जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे औषधीय, बागवानी, फलदार इत्यादि पौधे उगाये जाएंगे. प्रत्येक विद्यालय को नर्सरी के रखरखाव, औजार खरीदने तथा माली रखने के लिए पहले वर्ष में 50.000/- की वित्तीय सहायता दी जाएगी. यह वित्तीय सहायता National Authority of CAMPA (Compensatory Afforestation Fund Management and Planning) GRT au Ministry of Environment, Forest and Climate Change द्वारा इसकी मानिटरिंग की जाएगी. इस योजना का प्रस्ताव भेजने से सम्बन्धित दिशानिर्देश व पूर्ण विवरण Annexure-A, एप्लीकेशन फार्म Annexure-B तथा रिपोर्टिंग फार्मेट Annexure-C पर संलग्न है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

अतः आपको आग्रह किया जाता है कि अपने अधीनस्थ विद्यालयों के सभी मुखियाओं को इस बारे सूचित करते हुए दिशानिर्देशों अनुसार प्रस्ताव मंगवाकर अपने जिले के प्रस्ताव दिनांक 20.01.2021 तक अपने जिले के Range Forest Officer (RFO) को भेजना सुनिश्चित करें ताकि Stute Forest Development Agency (SFDA) TEZ Ministry of Environment, Forest and Climate Change, GOI को समयानुसार भिजवाया जा सके. प्रस्ताव की एक प्रति विभाग की ई-मेल [email protected] पर भी भिजवाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit