हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, इस दिन जमकर बरसेंगे बदरा

चंडीगढ़ | मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता हुआ नजर आ रहा है. जहां कड़ाके की ठंड से लगातार राहत मिल रही थी वहीं अब पंजाब और हरियाणा में सोमवार से बारिश और ओलावृष्टि से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. 26 जनवरी को भी बादल जमकर बरसेंगे. इससे एक बार फिर सर्दी का मौसम लौटेगा. मौसम विभाग के मुताबिक कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होगी. दोनों राज्यों में रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

Barish Weather

जहां रविवार को पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं हरियाणा के सोनीपत के जगदीशपुर में रात का तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक बारिश होगी.

इस दिन बारिश की संभावना

23 जनवरी को पंजाब में कुछ जगहों पर जबकि पूरे पंजाब में 24 और 25 जनवरी को भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान कई इलाकों में ओलावृष्टि का भी अनुमान है. 26 जनवरी को भी कई जगहों पर बारिश होगी. हरियाणा में भी इन दिनों बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

न्यूनतम तापमान की ये रही स्थिति

पंजाब के अमृतसर में रविवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बठिंडा में 5.2, चंडीगढ़ में 7.3, फिरोजपुर में 4.9, जालंधर में 5.6, लुधियाना में 7.2, पठानकोट में 7.3 और पटियाला में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह, हरियाणा के अंबाला में 7.4, भिवानी में 7.9, गुड़गांव में 7.9, करनाल में 7.2, कुरुक्षेत्र में 6.2, नारनौल में 8.4 और सिरसा में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit