हरियाणा सरकार ने दी टोहाना हल्के को करोड़ों रुपए की सौगात, इन परियोजनाओं की मिली सौगात

टोहाना | हरियाणा की गठबंधन सरकार में जजपा कोटे से पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने टोहाना हल्के के अपने गांव बिढाई खेड़ा में मधुर मिलन समारोह के जरिए भारतीय जनता पार्टी के गढ़ में अपनी ताकत दिखाई. इस समारोह को प्रगति रैली का नाम दिया गया था. इस रैली में सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत कई अन्य दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. इस समारोह के जरिए पंचायत मंत्री ने लाखों लोगों की भीड़ जुटाई.

cm and dushant

बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस रैली में शामिल होने पहुंची थी. खास बात यह रही कि अपने क्षेत्र में सीएम मनोहर लाल के आने के बावजूद भी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

असाधारण कार्य करने की ताकत दिखाई

सीएम मनोहर लाल ने समारोह को संबोधित करते हुए देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर जवानों को याद कर उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आमजन के हितों के लिए वो योजनाएं लेकर आई, जिसके बारे में पहले की सरकारों ने सोचा भी नहीं था. पढ़ी- लिखी पंचायतें आज गांव के विकास को रफ्तार दे रही है. अब गांव देखते हैं, जो काम करवाने हैं वो प्रस्ताव बनायेगे. अब फाइलें चंडीगढ़ दिल्ली का मुहं नहीं करेगी, पंचायते प्रस्ताव बनाएंगी और हर काम होगा. हरियाणा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

दुष्यंत चौटाला का संबोधन

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आमजन से लेकर गांवों के सर्वांगीण विकास की सोच लिए प्रदेश की गठबंधन सरकार तेजी से काम कर रही है. शादी- ब्याह के लिए गांवों में कम्यूनिटी सेंटर बनाए जा रहे हैं. युवाओं के लिए ई- लाइब्रेरी और जिम की सुविधा आज गांव में उपलब्ध कराने का काम सरकार कर रही है. बीपीएल सीमा को 1 लाख 20 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपए कर दिया गया है.

परिवार पहचान पत्र से सत्यापित आय के बाद घर बैठे राशनकार्ड बन रहें हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कों और हाइवे का जाल बिछाया जा रहा है. आपसे दो साल पहले हमने ताकत मांगी, आपने जीता कर ताकत दी और आगे भी इसी तरह ताकत, सम्मान, प्यार बनाये रखें.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

उपेक्षा का शिकार रहा हल्का

अपने संबोधन में पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि पूरे प्रदेश और हल्के से जनता नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन करने टोहाना पहुंची है. उन्होंने कहा कि हल्के के लोगों ने भय, पक्षपात और परिवार की राजनीति देखी थी लेकिन अब हमने संगठन बना कर इसमें बदलाव किया है. पहले राजनीतिक लोगों ने यहां की उपेक्षा की वो अब सेवा में बदल गया. पहले राजा के रूप में लोग यहां रहते आये, हम सेवा कर रहे है.

बबली ने टोहाना हल्के को अरबों रुपए की सौगात देने पर सीएम और डिप्टी सीएम का धन्यवाद जताया. बता दें कि सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने टोहाना विधानसभा क्षेत्र की 278 करोड़ 30 लाख रुपए की 18 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

इन परियोजनाओं की सौगात

  • 58 करोड़ दस लाख 70 हजार रुपए की लागत के हिसार से रतिया रोड़ को बाइपास बनाया जाएगा.
  • 1 करोड़ 63 लाख 75 हजार रुपए की लागत से गांव डूल्ट में वाटर वर्कर्स, गांव नाढ़ोड़ी में 2 करोड़ 14 लाख 54 हजार रुपए की लागत से वाटर वर्कर्स, एक करोड़ 72 लाख 70 हजार रुपए की लागत से गांव पारता में वाटर वर्कर्स के एक्सटेंशन कार्य का उद्घाटन किया गया है.
  • 6 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बलियाला गेस्ट हाउस में स्विमिंग पूल और सौंदर्यीकरण.
  • 65 लाख रुपए की लागत के कल्पना चावला पार्क.
  • रतिया से टोहाना सड़क मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी.
  • टोहाना में नए बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा.
  • फतेहाबाद जिले में बनने वाला मेडिकल कॉलेज अब टोहाना हल्के के गांव रसूलपुर में बनेगा.
  • सुरेवाला से उकलाना, भूना होते हुए फतेहाबाद तक रोड़ की चौड़ाई बढ़ेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit