चंडीगढ़ | हरियाणा में परिवहन व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही प्रदेश सरकार के पिटारे में इस साल बहुत कुछ खास है. परिवहन विभाग को घाटे से उबारने और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार की प्लानिंग के बारे में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के यात्रियों को अधिक से अधिक परिवहन सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
बसों की कमी कैसे होंगी दूर
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि अप्रैल 2023 तक रोड़वेज के बेड़े में 2200 BS-6 मॉडल आधारित बसें शामिल होंगी,जो बिना रोक-टोक के दिल्ली जा सकेगी. एक हजार तैयार बसें खरीदी गई है. इनका टेंडर हो चुका है. 809 बसों को तैयार करने का जिम्मा HREC को सौंपा गया है और इनमें से 200 बसें विभिन्न डिपो में पहुंच चुकी है. 100 चेसी पर बसें बनाने का काम चल रहा है. वहीं, किलोमीटर स्कीम के तहत 550 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की प्रक्रिया जारी है और इनमें से 100 बसें मार्च तक सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी.
किलोमीटर स्कीम की बसों में आम आदमी की भागीदारी कैसे होगी
इस स्कीम में विशेष तौर पर BPL, विधवा और SC- BC समेत जरूरतमंद परिवारों के सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि बाकायदा सोसायटी बनाकर इन सदस्यों को ॠण भी दिया जाएगा ताकि वह निजी बस के रूप में अपना कारोबार शुरू कर सकें. फिलहाल, इस नीति पर काम शुरू हो गया है और जल्द ही इससे संबंधित जानकारी साझा की जाएगी.
रोड़वेज का घाटा कैसे होगा कम
परिवहन मंत्री ने बताया कि हमने अपनी कार्यप्रणाली में बहुत अधिक बदलाव किया है. रोड़वेज को घाटे से उबारने के लिए बहुत सी योजनाएं बनाई जा रही है. मुफ्त यात्रा करने वालों को स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे. कंडक्टर अब ई-टिकट मशीन से टिकट बनाएंगे, जिससे टिकटों में होने वाली हेराफेरी पर अंकुश लगेगा. इसके अलावा, हर कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी कि वह रोड़वेज को घाटे से उबारने के लिए काम करें.
वहीं, पेट्रोल- डीजल के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए किराया बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है. रोड़वेज कभी भी मुनाफे का उपक्रम नहीं रहा है, यह आमजन की सुविधा के लिए है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!