31 जनवरी को शनि देव कुंभ राशि में हो रहे है अस्त, 33 दिनों में इन राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य

ज्योतिष | 17 जनवरी को शनि देव ने अपनी राशि कुंभ में प्रवेश किया था. अब 31 जनवरी को शनि देव कुंभ राशि में ही अस्त होने वाले हैं. शनिदेव इसके बाद 5 मार्च को उदित हो जाएंगे. शनिदेव को न्याय और कर्म फल दाता माना जाता है. शनि ग्रह की सही स्थिति होने पर रंक भी राजा बन जाता है. वहीं, कुदृष्टि होने पर राजा से रंग बनने में ज्यादा समय नहीं लगता.

SHANI DEV

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि के अस्त होने से कई राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ने वाली है. वहीं, कुछ राशिया ऐसी भी है जिन्हे ढेर सारे लाभ मिलेंगे. पंचांग के अनुसार, शनि देव 31 जनवरी को सुबह 2:40 में अस्त हो रहे हैं. वह 5 मार्च 2023 को रात 8:46 पर उदय हो जाएंगे.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

शनि के अस्त होने से इन राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य

मिथुन राशि: इस राशि के लिए शनि का अस्त होना काफी लाभकारी साबित होगा. नौकरी और बिजनेस में अपार सफलता मिलेगी, करियर के क्षेत्र में भी सफलता हासिल होगी.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों को शनि के अस्त होने से अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. शनि छठे भाव में अस्त हो रहे हैं, ऐसे में शनि के अस्त होने से दुष्प्रभाव काफी कम हो जाएगा. रुका हुआ धन वापस मिल जाएगा, कर्ज से भी मुक्ति मिलने वाली है.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

मकर राशि: इस राशि में शनि देव दूसरे भाव में अस्त हो रहे है. आने वाला समय इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इस राशि के जातक वाणी में संयम बनाए रखें. आर्थिक स्थिति काफी बढ़िया रहने वाली है.

मीन राशि: इस राशि में शनि देव बारहवें भाव में अस्त होने जा रहे हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे. धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit