हरियाणा के इस ज़िले में लगने जा रहा है पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, जाने इसकी खासियत

पंचकुला । हरियाणा के पंचकूला में 4 जनवरी को अपनी तरह का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन आरंभ किया जाएगा. हरियाणा के नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव TC गुप्ता और भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव श्री तरुण कपूर इसका उदघाटन करेंगे.

PETROL

ट्राइसिटी व हरियाणा में होगा पहला ऐसा स्टेशन

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पंचकुला जिले में आरंभ होने वाला यह इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन ट्राइसिटी और हरियाणा का ऐसा पहला स्टेशन होगा जहां से छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी हर प्रकार की इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज किया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि हरियाणा में इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग के लिए आधारभूत संरचना को तैयार करने हेतु नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग को स्टेट नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है. उन्होंने कहा कि हरेडा कार्यालय पंचकूला में हर तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने हेतु व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को स्थापित किया गया है.

किराये पर लिए गए हैं 5 इलेक्ट्रिक व्हीकल

जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि 5 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स विभाग ने किराए पर दिए हैं. जिनमें से एक व्हीकल पंचकूला मुख्यालय के लिए किराए पर लिया गया है. अन्य चार व्हीकल पंचकूला, करनाल, फरीदाबाद और एक गुरुग्राम के लिए किराए पर लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit