हरियाणा सरकार का बुजुर्गों और बेसहारा लोगों को झटका, पेंशन में नहीं होगी 250 रुपये की वृद्धि

चंडीगढ़ । आप जानते हैं कि पिछले वर्ष किस प्रकार हम नहीं कोरोना महामारी का सामना किया है. ऐसे में उसका असर इस साल भी देखने को मिल रहा है. प्रतिवर्ष पेंशन धारकों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 1 जनवरी से ढाई सौ का इजाफा किया जाता है ,परंतु इस बार हरियाणा के 27 लाख पेंशन धारकों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन में कोई भी इजाफा नहीं होगा. ऐसा केवल प्रदेश में बढ़ रही कोरोना महामारी के कारण हुआ है, क्योंकि वर्तमान समय तक 12000 करोड रुपए तक राजस्व कम जमा हुआ है. पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ गहनता से बातचीत करने के लिए बैठक आयोजित करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

PENSION

सी एम -वित्त विभाग के साथ करेंगे बैठक

सी एम मनोहर लाल खट्टर नेसंवाददाताओं के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के कारण काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान इस पर सरकार को हुआ है ,परंतु इसके बावजूद भी ना तो किसी की पेंशन रोकी गई है और ऐसे में कोई अन्य व्यक्ति लाभ भी नहीं हुआ है. इस वर्ष जितना राज्य सरकार को अभी तक प्राप्त हो जाना चाहिए था ,उतना राजस्व भी प्राप्त नहीं हुआ है.

ऐसे में वित्तीय नुकसान की भरपाई में काफी दिक्कतें आ रही हैं और यह अभी काफी ज्यादा कम भी है. वर्तमान स्थिति पर गहनता से विचार करते हुए कुछ भी कहना मुश्किल है कि कब तक पेंशन वृद्धि हो सकती है वह किस रूप में यह होगी. इस विषय पर गहनता से विचार करते हुए वित्त विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक संपूर्ण रूप से आयोजित होने के बाद ही इस विषय में कुछ कहा जा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

27 लाख पेंशनधारकों को झटका, कोरोना के कारण 12 हजार करोड़ राजस्व आया कम 

हरियाणा सरकार की ओर से ऐलान किया गया था कि सत्ता में आने के बाद वे हर साल पेंशन में ढाई सौ रुपए की वृद्धि करेंगे. ऐसे में इस ऐलान पर अमल भी किया गया था क्योंकि बीते वर्ष यह बढ़ोतरी हुई थी ,किंतु इस बार कोरोना महामारी की वजह से बढ़ोतरी हो पाना मुमकिन नहीं है. सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की ओर से वित्त विभाग को बाजार सूचकांक मुताबिक़ पेंशन वृद्धि का प्रस्ताव भेजा था, किन्तु वित्तीय घाटे की वजह से फाइल अभी भी अटकी हुई है. हरियाणा में कुल 27,39,365 पेंशन योजना का लाभ उठाने वाले लोग हैं हैं, जिनमें लगभग 16.55 लाख बुढ़ापा और लगभग 7.21 लाख बेसहारा विधवा पेंशन धारक हैं. बाकि सभी लाभार्थी आठ अन्य वर्गों से सम्बंधित हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit