हरियाणा में अब पश्चिमी विश्वोभ सक्रिय होने से बदलेगा मौसम, दो दिनों तक होगी बारिश

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम का मिजाज फिर से बदलता हुआ नजर आएगा. अब 28-29 जनवरी को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस दौरान कहीं- कहीं मध्यम बारिश भी हो सकती है. ऐसे में किसानों को सतर्क रहना चाहिए. किसानों को फसलों में पानी बिल्कुल नहीं देना चाहिए. अगले तीन-चार दिनों में विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद मौसम में बदलाव आएगा यानी गर्मी बढ़ने लगेगी जिससे ठंड से निजात मिल जाएगी. हालांकि, जब भी राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा तब थोड़ी गर्मी पड़ेगी. अगर इस दौरान ज्यादा बारिश हुई तो दो-चार दिन ठंड रहेगी. कुल मिलाकर तय है कि कड़ाके की सर्दी का दौर बीत चुका है. इस बार जनवरी में ठंडे दिनों की संख्या ज्यादा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

weather barish 1

अब ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा राज्य में 30 जनवरी तक मौसम सामान्य रूप से परिवर्तनशील रहने की संभावना है. 26 और 27 जनवरी को राज्य के उत्तर- पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में शुष्क मौसम की संभावना है और कहीं- कहीं कोहरे की भी संभावना है. उत्तरी हरियाणा में एक-दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी संभव है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

एक ओर 28 जनवरी से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. रात के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हवा और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, बिजली गिरने की संभावना है. 28 जनवरी से 30 जनवरी, इस दौरान उत्तरी हरियाणा के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

पढ़े- Kal Ka Mausam Kaisa Rahega

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

हरियाणा में खत्म हो रहा ठंड का दौर

बता दें कि हरियाणा के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिन के तापमान में दो से 3 डिग्री तो रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में दिनोंदिन ठंड का कहर कम होता नजर आ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी में इस बार ठंड हाड़ कंपा देने वाली रही है. फरवरी से मौसम में काफी बदलाव दिखेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit