टेक डेस्क | सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ग्राहकों के बीच समय- समय पर किफायती प्लान लॉन्च करती रहती है. अधिकतर ग्राहक बीएसएनएल की सिम को दूसरी सिम के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं. बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं. इनमें रिचार्ज करवा कर आप पूरे साल अपनी सिम को एक्टिव रख सकते हैं. अधिकतर ग्राहकों को ऐसे ही प्लान की तलाश होती है, जिसमें वह पूरे साल अपनी सिम को एक्टिव रख पाएं. आज की इस खबर में हम आपको पूरे साल की वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में डिटेल जानकारी देंगे.
साल भर की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 1198 रुपए है. इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. इस प्लान का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 300 मिनट भी फ्री दी जा रही है. साथ ही, हर महीने 3GB डाटा और हर महीने 30 SMS भी मिलते हैं. यह प्लान उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जिन्हें पूरे साल अपने सिम को एक्टिव रखना है. इस प्लान में ग्राहकों को बहुत अधिक डाटा या अनलिमिटेड कॉल फ्री नहीं मिलती है.
बीएसएनएल के इस प्लान से आप रिचार्ज करते हैं तो हर महीने आपको महज 99 रूपये खर्च आएगा. हर महीने 99 रूपये खर्च करके आप पूरे साल तक अपनी सिम एक्टिव रख पाएंगे. बीएसएनएल का यह प्लान किफायती प्लान की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!