चंडीगढ़ | हरियाणा में प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि दो बरवाला के चक्कर में हरियाणा की खट्टर सरकार बुरी तरह से फंसती नजर आ रही है. दरअसल, दोनों बरवाला में पंचायत समिति प्रधान और उपप्रधान का गलत चुनाव करवा दिया गया है जिस कारण मामले में नोटिस भी जारी किया गया है.
ये फंसा मामला
गौरतलब है कि एक बरवाला हिसार में है तो दूसरा पंचकूला में है. सरकार द्वारा दोनों बरवाला में पंचायत समिति का गलत चुनाव करवा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, जहां महिला चुनी जानी थी वहां पुरुष चुन लिया गया है और जहां पुरुष चुना जाना था वहां महिला चुन ली गई है. ऐसे में सरकार की काफी किरकिरी भी हो रही है.
इलेक्शन कमिशन ने नोटिस किया जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए गलत चुनाव पर स्टेट इलेक्शन कमीशन ने डीजी विकास एवं पंचायत विभाग को पत्र लिखा है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि इतनी बड़ी गलती का आखिर जिम्मेदार कौन है. किस पर कार्रवाई होगी यह भी एक बड़ा विषय बन चुका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!