चंडीगढ़ | हरियाणा के पानीपत के एक एएसआई ने पुलिस प्रशासन के साथ- साथ जिले का गौरव बढ़ाने का काम किया है. जिसके चलते जिले के बबैल गांव निवासी एएसआई देवेंद्र को गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया. दिल्ली में आज मनाया गया डे सेलिब्रेशन और उन्हें पुलिस मेडल से नवाजा गया. अक्सर पुलिस की कार्यशैली को लेकर अक्सर लोगों की नाराजगी रहती है. लोगों को ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस अपनी वर्दी का गलत फायदा उठाती है जिस कारण अधिकतर लोगों के मन में पुलिस को लेकर नफरत भरी रहती है. मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि पूरा पुलिस प्रशासन एक जैसा नहीं होता.
पंचकूला में डीआईजी के रीडर के पद पर कार्यरत
बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हरियाणा पुलिस के 14 अधिकारियों, कर्मियों को विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है. घोषित किए गए कुल 14 पदकों में से एक पुलिस अधिकारी को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 13 अन्य को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. इन 13 पुलिसकर्मियों में पानीपत जिले के रहने वाले एएसआई देवेंद्र कुमार भी शामिल हैं जो पंचकूला में डीआईजी कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय के रीडर के पद पर कार्यरत हैं.
2001 में कांस्टेबल हुए थे भर्ती
बताया जा रहा है कि एएसआई देवेंद्र कुमार पानीपत के बबैल गांव के रहने वाले हैं. वह वर्ष 2001 में बतौर कांस्टेबल हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे. 21 साल की ड्यूटी के दौरान देवेंद्र कुमार की ज्यादातर ड्यूटी वीआईपी ड्यूटी रही है. कोरोना काल में भी उन्होंने अपनी ड्यूटी बड़ी निष्ठा से निभाई. पुलिस पदक के लिए चुने जाने पर उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूरे गांव की उपलब्धि है. ये मेडल वह अपने उच्च अधिकारियों और पूरे गांव को समर्पित करते हैं. उनका कहना है कि उनके परिवार और ग्रामीणों का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है.
देवेंद्र की भाभी सीमा ने कही ये बात
एएसआई देवेंद्र की भाभी सीमा ने कहा कि यह बहुत ही खुशी का मौका है. यह एक ऐसा पल है जब हम अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते. देवेंद्र को उनकी मेहनत और ईमानदारी का फल मिल गया है. लाख मुश्किलें आयीं पर सच्चाई और ईमानदारी की राह कभी नहीं छोड़ी. यह बहुत ही गर्व का क्षण है.
इन पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
सतेंद्र कुमार गुप्ता आईजीपी (करनाल रेंज) करनाल, सतीश बालन आईजीपी (एसटीएफ), वीरेंद्र कुमार विज डीसीपी (पूर्वी) गुरुग्राम, सुरेंद्र सिंह डीसीपी (सीआईडी) नई दिल्ली, राजकुमार रंगा एसीपी पंचकूला, हरिकिशन इंस्पेक्टर स्टेट क्राइम ब्रांच, एसआई रमेश कुमार अंबाला, दिनेश सिंह एसआई प्रथम आईआरबी भोंडसी गुरुग्राम, नरेश कुमार एसआई रोहतक, देवेंद्र कुमार एएसआई पानीपत, राम पाल ईएएसआई (सीआईडी) चंडीगढ़, सज्जन कुमार ओआरपी एएसआई हिसार और सुनील कुमार हेड कांस्टेबल को आज सम्मानित किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!