गेहूं और आटे का भाव होगा कम, 26 जनवरी के दिन मोदी सरकार ने किया ये स्पेशल काम

नई दिल्ली | चौतरफा महंगाई की मार झेल आम जनता को राहत देने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने ऐसा काम किया है. जिसे जानकर आप गर्व महसूस करेंगे. 26 जनवरी के अवसर पर जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था तो वहीं मोदी सरकार के अधिकारी आमजन के हितों को सर्वोपरि रखते हुए अपने काम में व्यस्त थे. गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

PM Narendra Modi

26 जनवरी एक गैजेटेड हॉलीडे है इसलिए कर्तव्यपथ के आसपास सभी कार्यालय कल बंद थे, सिवाय खाद्य मंत्रालय के. यहां के अधिकारी कल के दिन भी काम करने में व्यस्त थे. ये अधिकारी खुले बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के तहत 30 लाख टन गेहूं की बिक्री की अनुमति देने के फैसले को लागू करने के लिए ऑनलाइन आदेश जारी करने में व्यस्त थे.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

यह काम मुख्य रूप से गेहूं और आटे की अधिक कीमतों को नीचे लाने के लिए किया जा रहा था. इससे एक दिन पहले बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंत्रियों के एक समूह ने 26 जनवरी के दिन यह काम करने का फैसला किया था.

इस कारण खाद्य मंत्रालय के अधिकारियों को इस निर्णय को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक आदेश जारी करने की जरूरत थी. बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने देर शाम तक सरकार के ई- ऑफिस सिस्टम के जरिए आदेश जारी किए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit