फरीदाबाद: फरवरी के इस दिन से शुरू हो रहा सूरजकुंड मेला 16 दिनों तक चलेगा, ऐसे करें Visit

फरीदाबाद | सूरजकुंड मेला इस बार 3 से 19 फरवरी तक चलेगा. सूरजकुंड हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले का एक गांव है. यहां हर साल मेला लगता है. मेले के कारण यह स्थान भारत में प्रसिद्ध हो गया है. कहा जाता है कि इस मेले की शुरुआत 1987 में शिल्पकारों और उनके अद्भुत कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए की गई थी.

surajkund MELA

ये है मेले का मुख्य उद्देश्य

इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय कला को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर प्रदान करना था. इस मेले में कपड़ा, चीनी मिट्टी और टेराकोटा आदि चीजें मिलती हैं. अगर आप भी इस बार फरवरी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत की क्षेत्रीय संस्कृति से रूबरू होने के लिए सूरजकुंड मेले में जा सकते हैं. इस मेले में न सिर्फ आपको स्थानीय शिल्प से रूबरू होने का मौका मिलेगा बल्कि आप स्थानीय जायकों का लुत्फ भी उठा सकेंगे.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

इतना है टिकट का मूल्य

दक्षिण दिल्ली से करीब 8 किलोमीटर दूर फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड में हर साल इस मेले का आयोजन किया जाता है. सूरजकुंड मेले के टिकट सप्ताह दर सप्ताह बदलते रहते हैं. सप्ताह के दिनों में टिकट की कीमत 120 रुपये और सप्ताहांत में 180 रुपये है. मेले से संबंधित अधिक जानकारी अथवा टिकट बुक करने के लिए Qr कोड स्कैन कर सकते हैं.

ये है मेले की दिलचस्प बात

दिलचस्प बात यह है कि मेला हर साल एक अनूठी थीम के साथ आयोजित किया जाता है. इसे किसी एक विषय पर सजाया जाता है. हर साल मेले का आयोजन देश के किसी भी राज्य की थीम पर किया जाता है. पिछले कुछ वर्षों में मेले का विषय हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र था. इस साल नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों को थीम स्टेट बनाया गया है. भारत की संस्कृति और रीति-रिवाजों को करीब से जानने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है.

अगर आप पूरे देश को एक नजरिए से देखना चाहते हैं तो सूरजकुंड मेला जरूर जाएं. सूरजकुंड मेला प्राधिकरण और हरियाणा पर्यटन केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय, कपड़ा, संस्कृति और विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर मेले का आयोजन करते हैं. सूरजकुंड मेले में आने वाले लोगों के लिए ई-शौचालय के साथ- साथ पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाती है. मेले के दौरान ओपन एयर थियेटर में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति देखने लायक होती है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

ऐसे पहुंच सकते हैं मेले में

फ्लाइट: फ्लाइट से आप दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं. यहां से फरीदाबाद की दूरी 24 किमी है तो आप हवाई अड्डे से मेले के लिए टैक्सी किराए पर ले सकते हैं.

अपने वाहन द्वारा: आप चाहें तो अपने वाहन से सूरजकुंड पहुँच सकते हैं और आप चाहें तो दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव से भी मेले के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

मेट्रो: सूरजकुंड तक पहुँचने के लिए वायलेट लाइन मेट्रो ट्रेन लेनी होगी. फिर आपको बदरपुर बॉर्डर या तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. मेला मेट्रो स्टेशन से मात्र 4.5 किमी की दूरी है. उसके बाद एक ऑटो करना पड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit