सोनीपत । किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) में शामिल एक और किसान की रविवार को मौत हो गई. मृतक किसान की पहचान कुलबीर के रूप में की गई है. मृतक किसान सोनीपत के गोहाना के गांव गंगाना के निवासी बताए जा रहे हैं. किसान कुलबीर की कुंडली बॉर्डर पर पाकर मॉल के पास आंदोलन में जान गई है.
इसे पहले भी कई किसानो की मौत हो चुकी है
अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल सकता है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कुंडली बॉर्डर स्थित धरना स्थल पर ठंड के बीच अचानक 2 किसानों की हालत बिगड़ गई. पंजाब के जिला पटियाला के गांव दौलत निवासी सहेंद्र की शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से अचानक हालत खराब हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं इससे पहले भी पंजाब के रहने वाले सज्जन की भी हालत अचानक बिगड़ गई थी.
रोहतक पीजिआई के दौरान दम तोड़ा बटिंडा निवासी जश्नप्रीत ने
कृषि कानून वापस करवाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के बैनर तले टिकरी बॉर्डर पर चल रहे धरने में शनिवार को शामिल होने पहुंचे भटिंडा के 18 वर्षीय युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. रोहतक पीजीआई में शनिवार देर रात तक इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान जसप्रीत सिंह गांव चाउके जिला बठिंडा के निवासी तौर पर की गई है.
भारतीय किसान यूनियन एकता उमराह के नेता जसवीर सिंह ने शनिवार रात 8:30 बजे फोन पर बताया कि जश्नप्रीत सिंह शनिवार सुबह टिकरी बॉर्डर पर धरना देने पहुंचा था. अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके कारण उसे पीजीआई रोहतक में दाखिल करवाया गया युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.पाया जा रहा है कि जश्नप्रीत सिंह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!