हिसार | हरियाणा के हिसार ज़िले में बरवाला पंचायत समिति चेयरमैन का चुनाव अब नए सिरे से होगा. बरवाला SDM ने पहले हुए चुनाव को रद्द करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है. अब नए चेयरमैन के लिए 7 फरवरी को चुनाव होगा. इस बार के चुनाव में महिला प्रत्याशी ही चेयरमैन पद की दावेदार होगी.
बरवाला पंचायत समिति में 30 सदस्यों में से 13 महिलाएं चुनाव जीत कर आई हैं. ऐसे में इन महिलाओं में से किसी एक की लाटरी लग सकती है. एसडीएम ने सभी सदस्यों को रजिस्टर्ड पत्र भेज दिया है. बरवाला SDM अश्चवीर नैन ने कहा कि हमने सभी सदस्यों को सूचना भेज दी है.
दो शहरों के नाम बरवाला
बता दें कि हरियाणा के हिसार और पंचकूला जिले में बरवाला शहर पड़ता है. दोनों का एक नाम होने का खामियाजा हिसार पंचायत समिति चेयरमैन को भुगतना पड़ा है क्योंकि एक जगह पर चेयरमैन का पद महिला तो दूसरी जगह पर पुरूष के लिए आरक्षित था लेकिन दोनों जगहों पर पुरूष चेयरमैन बन गए. अब पंचायत निदेशालय ने जिले के डीसी को चेयरमैनों को चार्ज न देने के आदेश दिए हैं.
शहरों के आगे नहीं लिखा था जिले का नाम
स्टेट इलेक्शन कमीशन हरियाणा द्वारा जारी पत्र के अनुसार, 28 सितंबर 2022 के पंचायत समिति बरवाला को सीरियल नंबर-10 और पंचायत समिति बरवाला को सीरियल नंबर-11 अलॉट किया गया था लेकिन दोनों में जिलों का जिक्र नहीं किया गया. जिस कारण यह गलतफहमी बनी लेकिन 10 सीरियल नंबर के आगे महिला के लिए और 11 के आगे महिला के अतिरिक्त लिखा गया था.
हिसार अतिरिक्त उपायुक्त ने दावा किया कि हैं कि उन्होंने बरवाला पंचायत समिति के अध्यक्ष के पद पर महिला के अतिरिक्त यानि पुरुष और उसी के अनुसार चुनाव करवाया. चयनित अध्यक्ष सतीश का नाम भी भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर पंचकूला डीसी का दावा है कि बरवाला पंचायत समिति पंचकूला के अध्यक्ष का पद भी महिला के अतिरिक्त के लिए था इसलिए उन्होंने भी चेयरमैन का नाम राज्य चुनाव आयोग हरियाणा को भेज दिया है.
पहले 3 जनवरी को हुआ था चुनाव
पंचायत समिति चेयरमैन बरवाला (हिसार) के लिए चुनाव 3 जनवरी को हुआ था. कुल 30 सदस्यों में से चेयरमैन सतीश को 16 जबकि उनके विरोधी प्रत्याशी को अमित को 14 वोट हासिल हुए थे. वहीं, पंचकूला के बरवाला में हुए पंचायत समिति चेयरमैन के चुनाव में 23 दिसंबर को राजीव राठौड़ को सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया था. बरवाला पंचायत समिति के वर्तमान चेयरमैन सतीश का कहना है कि वे सीएम मनोहर लाल से मिलकर अपनी बात रखेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!