सोनीपत | केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरियाणा आगमन को लेकर पलकें बिछाए बैठे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि आज सोनीपत के गोहाना में अमित शाह जन उत्थान रैली में शिरकत करने आ रहे थे लेकिन खराब मौसम ने उन्हें धोखा दे दिया. खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका और उन्हें मजबूरी में हरियाणा आने का प्रोग्राम रद्द करना पड़ा.
इस दौरान अमित शाह ने फोन से ही एक मिनट तक रैली में आए लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2024 में फिर से BJP को वोट की ताकत से मजबूती देनी है और नरेंद्र मोदी को फिर से भारत का प्रधानमंत्री बनाना है. उनकी दिली ख्वाहिश थी कि वो हरियाणा आए और आप लोगों के समक्ष अपनी बात रखें लेकिन पायलट ने खराब मौसम की वजह से हवाई यात्रा से चलने से मना कर दिया.
वहीं, रैली को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अमित शाह सड़क मार्ग के रास्ते रैली स्थल पर आना चाहते थे लेकिन हमने मना कर दिया क्योंकि सड़क से यात्रा करने में दो से ढाई घंटे का समय लगता. ऐसे में उन्होंने फोन से ही रैली में आए लोगों को संबोधित करने का आग्रह किया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!