भारत में लॉन्च हुई BMW X1, सिर्फ 9 सेकंड में स्पीड 100 किलोमीटर के पार

ऑटोमोबाइल डेस्क | BMW ने भारत में ऑल न्यू थर्ड जनरेशन एसयूवी X1 को लॉन्च किया है. कंपनी ने पुराने जनरेशन के मॉडल की तरह ही X1 को पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया है. अबकी बार कंपनी की तरफ से ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन हटा दिया गया है. कार सिर्फ 9 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर तक की स्पीड अचीव कर सकती है. इसके पेट्रोल वेरिएंट के शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 45.90 लाख रूपये रखी गई है. वहीं, बीएमडब्ल्यू के डीजल वेरिएंट की कीमत 47.90 लाख रूपये है.

BMW X1

भारत में लॉन्च हुआ BMW X1

बेंगलुरु में चल रहे बीएमडब्ल्यू जॉयटाउन फेस्टिवल में कंपनी ने बताया कि यह इंट्रोडक्टरी प्राइज है. कार को चेन्नई स्थित बीएमडब्ल्यू ग्रुप के प्लांट में तैयार किया जाएगा. बीएमडब्ल्यू X1 sDrive 18d M स्पोर्ट की डिलीवरी मार्च से और बीएमडब्ल्यू X1 S Drive 18i X लाइन की डिलीवरी जून से शुरू होगी. इस कार का मुकाबला मर्सिडीज़ बेंज GLA, Audi Q-3, वॉल्वो XC40 और मिनी कंट्री मैन जैसे प्रीमियम गाड़ियों से होगा. कार में अल्पाइन व्हाइट, स्पेस सिल्वर, फाईटोनिक ब्लू और ब्लैक सफायर और M पोर्टीमाओ ब्लू है.

इसके फ्रंट में भी काफी बदलाव किया गया है. फ्रंट में बड़ी ग्रिल एल शेप के डे- टाइम रनिंग लैंप और न्यू डिजाइन बंपर कार को स्पोर्टी लुक देता है. साइड में नए 18 इंच के एलॉय व्हील और प्लस सेटिंग्स डोर हैंडल दिए गए हैं. इसके इंटीरियर में केबिन काफी प्रीमियम और अप मार्केट दिखता है. X1 में अब नया क्वर्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम है जो कंपनी के नए X7 और 7 सीरीज जैसे मॉडल में भी दिया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit