नूंह | हरियाणा के नूंह जिले में 22 वर्षीय एक युवक की मौत को लेकर परिवार का दावा है कि गोरक्षकों द्वारा की गई पिटाई के कारण मृत्यु हुई है. दरअसल युवक पर संदेह था कि वह मवेशियों की तस्करी कर रहा था. वहीं पुलिस ने एक अलग बयान पेश किया है जिसमें कहा गया है कि एक टेम्पो से टकराने के बाद युवक की मृत्यु हुई थी.
पुलिस ने किया ये दावा
पुलिस ने दावा किया है कि वारिस 28 जनवरी को नफीस और शौकीन के साथ एक कार में यात्रा कर रहा था. सुबह 5 बजे कार एक टेम्पो से टकरा गई. टेम्पो के चालक अब्दुल करीम ने अपनी पुलिस शिकायत में जानकारी दी है कि उसने आपातकालीन नंबर 112 पर पुलिस को फोन किया. जबकि करीम को कोई चोट नहीं आई उसका बेटा जो उसके साथ टेम्पो चला रहा था और कार में सवार तीनों घायल हो गए. करीम ने कहा कि जैसे ही तौरू से गौ रक्षा दल के कुछ सदस्य मौके पर पहुंचे पुलिस आ गई. कार के पीछे एक गाय थी, वह घायल हो गई थी और गो रक्षकों ने उसे बचाया था.
परिजनों का ये है आरोप
वारिस के परिवार ने आरोप लगाया है कि गो रक्षकों ने कार का पीछा किया जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. परिवार ने कहा है कि इसके बाद उन्होंने तीनों की पिटाई कर दी. पुलिस के मुताबिक तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोरू ले जाया गया. वारिस और नफीस को सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां वारिस की मौत हो गई. पुलिस ने करीम की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और हरियाणा के गौ रक्षा कानूनों की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
वारिस की मौत पर किए गए ये ट्वीट
राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी ने ट्वीट किया है कि वह वारिस को पीटते हुए वीडियो नहीं देख पाया क्योंकि यह दर्दनाक था और न्याय की गुहार लगा रहा था. हरियाणा के मेवात में 22 साल के वारिस की गौरक्षकों ने पीट पीट कर हत्या कर दी. वो मुस्लिम था-किसान था उसकी इतनी गलती थी. इस बच्चे की पिटाई का वीडियो नहीं देखा, मैं इतना दुखी हूं.
पत्रकार जाकिर अली त्यागी उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने इस घटना पर ट्वीट किया है. यह देखते हुए कि पीड़ित वारिस को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीटा था. अली त्यागी के ट्वीट में कहा है कि वारिस के परिवार ने कहा था, “पुलिस इस हत्या को एक दुर्घटना बता रही है ताकि बजरंग दल के लोगों को बचाया जा सके”.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!