नई दिल्ली | जल बोर्ड दिल्ली के एक अलर्ट ने राजधानीवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी है. इस अलर्ट में कहा गया है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में सोमवार की शाम और मंगलवार की सुबह जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. जल बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि चन्द्रावल जल संयंत्र पर उत्पादन प्रभावित होने की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में 30 जनवरी की शाम और 31 जनवरी की सुबह पानी नहीं आएगा. उन्होंने बताया कि RPF कैंप ओल्ड रोड़ रोहतक और पटेल नगर बूस्टर पंपिंग स्टेशन को जोड़ने के लिए किए जा रहे काम की वजह से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
इन इलाकों में बाधित रहेगी जलापूर्ति
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, सिविल लाइंस, हिन्दू राव अस्पताल और उसके साथ लगता क्षेत्र,कमला नगर, शक्ति नगर और साथ लगते क्षेत्र, करोलबाग, पहाड़गंज, एनडीएमसी एरिया, ओल्ड व न्यू राजेन्द्र नगर, पूर्व व पश्चिम पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, छावनी परिषद के कुछ इलाके और दक्षिणी दिल्ली के कुछ इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
आंकड़ों के साथ केंद्र सरकार पर साधा निशाना
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आंकड़े पेश करते हुए केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की आबादी जब 80 लाख थी तब उसे 800-850 एमजीडी पानी मिलता था. आज आबादी तीन गुना बढ़कर ढाई करोड़ हो गई है तो अब भी दिल्ली के हिस्से में उतना ही पानी आ रहा है.
केजरीवाल ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार की ओर से दिल्ली को 1300 एमजीडी पानी उपलब्ध कराया जाए तो शहर के हर घर में 24 घंटे पानी की आपूर्ति हो सकती है. इसके साथ ही, उन्होंने पड़ोसी राज्यों हरियाणा और यूपी से भी पानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है और इस दिशा में साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!