हिसार | हरियाणा की गठबंधन सरकार किसानों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है. किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि सरकार द्वारा प्रदेश के 8 जिलों में स्प्रे पंप पर सब्सिडी दी जा रही है. जो भी किसान भाई स्प्रे पंप पर सब्सिडी लेना चाहते हैं वह agriharyana.org.in पर आवेदन कर के सब्सिडी ले सकते हैं.
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा किसान भाईयों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के 8 जिलों (अंबाला, हिसार, भिवानी, रोहतक, झज्जर, मेवात, पलवल और चरखी दादरी) में हस्त- चालित पर 600/ – रुपए प्रति पंप या कीमत का 40% तथा बैटरी चालित स्प्रे पंप (12-16 लीटर) पर 3 हजार रुपए तक सब्सिडी दी जा रही है. सब्सिडी लेने के इच्छुक किसान 25 फरवरी 2023 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी दिशानिर्देश
- एक किसान को अधिकतम 1 स्प्रे पंप का लाभ दिया जाएगा.
- 20% लाभ अनुसूचित जाति, महिला किसान तथा लघु एवं सीमांत किसानों के लिए उपलब्ध है.
- कृषि सामग्री, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार की समग्र सिफारिशों के अनुसार, (भूमि सुधार विकास निगम/हरियाणा बीज विकास निगम/सरकारी या अर्द्ध- सरकारी/सहकारी समिति या अधिकृत विक्रेता के माध्यम से) ही खरीदी जाएगी.
- किसान खरीद की रसीद संबंधित कृषि विभाग अधिकारी के पास भेजेगा, जिसके पश्चात कृषि विभाग द्वारा रसीद को सत्यापित करके सब्सिडी किसान के बैंक खाते में भेज दी जाएगी.
Haryana Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme Apply | बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन | Battery Operated Spray Pump Subsidy Yojana Form | Battery Operated Spray Pump Subsidy Yojana In Hindi |
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं किhttps://t.co/xdjGjUbyPp pic.twitter.com/qW9bWMloyc
— PM SARKARI YOJNA (@PMSarkariyojna) January 29, 2023
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!