हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, कल से मौसम रहेगा शुष्क; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने वाला है. रविवार की सुबह से देर रात तक बूंदाबांदी हो रही प्रदेश के अधिकांश जिलों में सोमवार को मौसम खुलने के आसार हैं. कई जिलों में सुबह से ही धूप खिलनी शुरू हो गई है. हालांकि, आसमान में हल्के बादल हैं लेकिन बरसने वाले नहीं हैं. माैसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि कुछ इलाकों को छोड़कर दोपहर तक आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा.

BADALMOUSAMCLOUD

न्यूनतम तापमान में वृद्धि

प्रदेश में 20 से 24 घंटे की बारिश का दौर भले ही प्रदेशवासियों के लिए परेशानी भरा रहा हो लेकिन ठंड से राहत मिली है. बूंदाबांदी से गेहूं की फसल को भी फायदा हुआ है. राज्य के सबसे ठंडे इलाकों में से एक महेंद्रगढ़ में दिन और रात तापमान में बढ़ोतरी हुई है. यहां रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा है. अंबाला में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रहा लेकिन यहां भी ठंड से राहत मिली है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

अलग- अलग जिलों में यह है स्थिति

सोनीपत और जींद में आसमान साफ ​​हो गया है. हिसार में हल्की धूप खिली है लेकिन आसमान में काले बादल भी उमड़ रहे हैं. महेंद्रगढ़ और फतेहाबाद में भी आसमान साफ ​​है. मौसम विभाग ने हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 29 और 30 जनवरी को बारिश की संभावना जताई थी. 29 जनवरी को बारिश हुई थी लेकिन आज सोमवार को बारिश के आसार पूरी तरह से टल गए हैं. दोपहर बाद कुछ इलाकों में मौसम खराब हो सकता है. यमुनानगर में अभी धूप नहीं निकली है लेकिन आसमान में भी ज्यादा बादल नहीं छाए हैं. थोड़ी देर में यहां मौसम साफ हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

31 से मौसम रहेगा शुष्क

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने कहा कि प्रदेश में शाम तक आसमान आमतौर पर साफ रहेगा. फिलहाल, बारिश की कोई संभावना नहीं है. 31 जनवरी से राज्य में आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है. कोई नया पश्चिमी विक्षोभ कुछ दिनों तक राज्य के मौसम को प्रभावित नहीं करने वाला है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

कल सुबह कोहरा की संभावना

IMD चंडीगढ़ ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ (WD) पूर्व की ओर बढ़ गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में व्यापक बारिश हुई. 30 जनवरी के दौरान छिटपुट बारिश जारी रहने की संभावना है. 31 जनवरी से शुष्क मौसम रहेगा. 31 जनवरी की सुबह कोहरा पड़ने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit