टेक डेस्क | भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च करता रहता है. टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पैन इंडिया सर्विसेज प्रदान करता है, क्योंकि बीएसएनएल के पास फिलहाल हाई स्पीड 4G नेटवर्क नहीं है. ऐसे में अधिकतर यूजर इसे सेकेंडरी सिम के लिए ही प्राथमिकता देते नजर आते हैं.
अभी आपके पास भी दो सिम है और आप सेकेंडरी को एक्टिव रखने के लिए किसी सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो बीएसएनएल आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. आज की इस खबर में हम आपको बीएसएनल के सबसे अच्छे प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के बारे में जानकारी देंगे.
BSNL ने पेश किए शानदार रिचार्ज प्लान
- बीएसएनएल अपने ग्राहकों को यूनिक फीचर्स और बेनिफिट के साथ चुनने के लिए ढेर सारे प्रीपेड प्लान पेश करता है. इसके अलावा, बीएसएनएल प्लांस की भी पेशकश करता रहता है जो कोई टेल्को प्रदान नहीं करता. बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत ₹107 है. इस प्लान में 40 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. इसमें 3GB डाटा और 200 मिनट वॉइस कॉलिंग और बीएसएनल ट्यून्स मिलते हैं. एंट्री लेवल प्लान आपको 40 दिनों की वैलिडिटी और काफी मात्रा में वॉइस और डाटा बेनिफिट के साथ मिल रहा है.
- इसी दिशा में बीएसएनएल ने 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान को भी लॉन्च किया है. इसकी कीमत ₹197 है. इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डाटा दिया जाता है. 18 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस और 100 SMS प्रतिदिन दिए जाते हैं. 18 दिन के बाद ग्राहक सामान्य शुल्क पर सर्विस का आनंद ले सकते हैं.
- बीएसएनल के 180 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत ₹397 है. इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है. 2GB डाटा लिमिट खत्म होने के बाद अनलिमिटेड यूजर्स के साथ स्पीड घटकर 40 kbps हो जाती है. उपयोगकर्ताओं को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS भी मिलते हैं. डेटा, वॉइस और SMS बेनिफिट केवल 60 दिनों के लिए ही उपलब्ध है.