हरियाणा के वोकेशनल शिक्षकों की बल्ले बल्ले, सरकार ने वेतन में की इतने प्रतिशत बढ़ोतरी

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने वोकेशनल शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत वोकेशनल शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया गया है. राज्य के ऐसे शिक्षकों के मानदेय में 5% की वृद्धि की गई है. बता दें कि पहले व्यावसायिक शिक्षकों को 30,500 प्रतिमाह वेतन मिलता था जिसे अब सरकार द्वारा बढ़ाकर 32,025 प्रति माह कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

TEACHER

5% की गई बढ़ोतरी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद, पंचकूला की ओर से यह आदेश जारी किया गया है कि वोकेशनल शिक्षकों को 5 प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है. ये आदेश 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगे. ऐसे में वोकेशनल शिक्षकों में खुशी की लहर है.

पटवारियों का भी बढ़ाया गया था वेतन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार ने कुछ दिन पहले पटवारियों के वेतन में भी बढ़ोतरी की थी. पटवारियों का वेतन अब 25,000 रुपये से बढ़कर 32,100 रुपये हो गया है. इस संबंध में 24 जनवरी को अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit