हिसार से चंडीगढ़ और जयपुर के लिए रात्रि बस सेवा फिर से बहाल, ये रहेगा टाइम

हिसार | हरियाणा रोड़वेज डिपो, हिसार से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यहां सर्दी के मौसम में धुंध की वजह से बंद हुई लंबी दूरी की रात्रि सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया गया है. हिसार बस स्टैंड से जयपुर के लिए रात 9:15 बजे और चंडीगढ़ के लिए रात 11 बजे फिर से बस सेवा शुरू हो गई है. धुंध की वजह से दोनों बस पिछले करीब डेढ़ महीने से बंद पड़ी थी. रोड़वेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि दोनों बसों को 1 फरवरी से फिर से शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

Haryana Roadways

राहुल मित्तल ने बताया कि हिसार से दोपहर 2:30 बजे चंडीगढ़ प्रस्थान करने वाली बस का रात्रि ठहराव अब चंडीगढ़ में नहीं होगा. रात 10 बजे यह बस चंडीगढ़ से वापस चलेगी और सुबह 3:15 बजे हिसार पहुंचेगी. ठंड की वजह से सवारियां नहीं मिलने की वजह से इस बस का रात्रि ठहराव चंडीगढ़ में ही हो रहा था.

फिलहाल, ठंड का प्रभाव कम होने और यात्रियों की मांग पर इस बस को भी 1 फरवरी से चंडीगढ़ से रात 10 बजे शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. रोड़वेज अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों बसों को 1 फरवरी से शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि दोनों बसों का फिर से संचालन होने से रात में सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा उपलब्ध होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit